यूपीएससी परीक्षा के लिए समाचार पत्र पढ़ना बेहद जरूरी है, क्योंकि यूपीएससी प्रीलिम्स पाठ्यक्रम और मुख्य पाठ्यक्रम में बहुत से सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने अखबारों में देखा होता है. इस परीक्षा के लिए अखबारों से नोट्स बनाएं जा सकते हैं. नोट्स बनाने के तरीका जानने के लिए ध्यान से इस लेख को पढ़े.
एक्सपर्ट सलाह देते है की यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को समाचार पत्र जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यूपीएससी प्रीलिम्स पाठ्यक्रम और मुख्य पाठ्यक्रम में बहुत से सवाल पूछे जाते है जिन्हें अखबारों की मदद से हल किया जा सकता है. इसलिए अभ्यार्थी इस परीक्षा के लिए अखबारों की मदद से नोट्स तैयार किए जा सकते है. अभ्यर्थी को अख़बार में से महत्वपूर्ण कीवर्ड को हाइलाइट कर लेना चाहिए. इसके अलावा उन सामाजिक मुद्दों और चुनौतियों को नोट करने की आदत डालें जिनका हमारा समाज सामना कर रहा है.
तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले संपादकीय, रक्षा समाचार, अर्थव्यवस्था, संवैधानिक संशोधन, पर्यावरण, सरकारी विधेयक और योजनाओं, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, सामाजिक मुद्दों, अदालती फैसलों पर नोट्स तैयार करने चाहिए. इसके बाद अभ्यर्थी राजनीतिक समाचार, सेलिब्रिटी से संबंधित समाचार, हाइपरलोकल समाचार, और खेल समाचार आदि पर भी लिखना शुरू करें. प्रारंभिक परीक्षा में करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं और मेंस एग्जाम और इंटरव्यू में भी कई करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. संपादकीय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनमें विभिन्न विषयों पर अभ्यार्थियों से राय और विश्लेषण मांगे जाते है. इन पर राय बनाने के लिए अभ्यर्थी अखबार की मदद ले सकते है.
SSC ने जारी किया एमटीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI