यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर देगा, रिजल्ट आते ही छात्रों के बीच होड़ मच जाएगी अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने की. 12वीं पास करने वाले ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, यही वजह है कि हर साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की तादाद बढ़ी रहती है. जो बच्चे बहुत ज्यादा पढ़ने में ब्रिलियंट होते हैं, उन्हें आईआईटी में एडमिशन मिल जाता है, लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जिन्हें आईआईटी में एडमिशन नहीं मिलता.
अब सवाल उठता है कि क्या जिन बच्चों को आईआईटी में एडमिशन नहीं मिलता उन्हें अच्छी सैलरी वाली नौकरी नहीं मिलती. नहीं, ऐसा नहीं है. आज हम आपको देश के कुछ ऐसे प्राइवेट कॉलेजों के नाम बताएंगे, जहां अगर आपने एडमिशन ले लिया तो आपको भी आईआईटी वालों से कम का पैकेज नहीं मिलेगा.
पहले नंबर पर है वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर
वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क (National Institutional Ranking Framework) में साल 2022 में 12वां स्थान मिला है. साल 2021 में भी इसे NIRF की रैंकिंग में 12वां स्थान मिला था. जबकि साल 2020 में इसे 15वीं रैंक हासिल हुई थी.
दूसरे नंबर पर है अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग
अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एक ऐसा कॉलेज है, जहां अगर आपको ऐडमिशन मिल गया तो आपको प्लेसमेंट के समय ही एक बेहतरीन पैकेज मिल जाएगा. नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क (National Institutional Ranking Framework)में इस कॉलेज को साल 2022 में 19वीं रैंक हासिल हुई थी, वहीं साल 2021 में इसे 16वीं रैंक मिली थी.
तीसरे नंबर पर है SRM IST कॉलेज
SRM IST कॉलेज इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सबसे बेस्ट चॉइस है. इस कॉलेज में एक से बढ़ कर एक सुविधाएं हैं. नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क की रैंकिंग में इस कॉलेज को साल 2022 में 24वां स्थान मिला है. वहीं साल 2021 में इसे 34वां स्थान मिला था और जबकि NIRF की साल 2020 की रैंकिंग में इस कॉलेज को 41वां स्थान मिला था.
चौथे नंबर पर है एमिटी नोएडा
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क (NIRF) की रैंकिंग में प्राइवेट कॉलेजों में चौथे नंबर पर है. इस कॉलेज को एनआईआरएफ की रैंकिंग में 2022 में 25वां स्थान मिला है, साल 2021 में इसे 31 वां स्थान मिला था, जबकि 2020 में इसे 32 स्थान मिला था.
पांचवें नंबर पर है SOA कॉलेज
SOA कॉलेज टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इस कॉलेज को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क (NIRF) 2022 की रैंकिंग में 27वां स्थान मिला था. वहीं साल 2021 की रैंकिंग में इसे 32वां स्थान हासिल हुआ था.
ये भी पढ़ें: ये भारत का ही नहीं पूरे एशिया का है सबसे पढ़ा लिखा गांव, जानिए क्यों नहीं करते यहां के लोग खेती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI