नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एसिस्टेंट एडमिनेस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ) के पदों पर बहाली निकाली है. इसके तहत 590 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. एएओ के अंतर्गत जेनरलिस्ट, आईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, राजभाषा के पदों पर बहाली की जाएगी. इस नौकरी में जाने के लिए इच्छुक कैंडिडेट एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


इन पदों पर प्री और मेन एग्जाम के बाद कैंडिडेट का चयन किया जाएगा. आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में उम्र सीमा होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.


किन पदों पर कितनी बहाली-
एएओ (जेनरलिस्ट)- 350 पद
एएओ (आईटी)- 150
एएओ (चार्टर्ड अकाउंटेंट)- 50
एएओ (एकटुएरियल)- 30
एएओ (राजभाषा)- 10


याद रखने योग्य तारीख-
आवेदन की शुरुआत- मार्च 2
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 मार्च
एडमिट कार्ड जारी करने की डेट- 22 से 30 अप्रैल
प्री एग्जाम की संभावित डेट- 4-5 मई
मेन एग्जाम - 28 जून


उम्र सीमा-
न्यूनतम आयु- 21 साल
अधिकतम आयु- 30 साल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI