(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIC ADO Result 2023: मेन्स परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें चेक
LIC ADO Mains Result Out: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. सभी रीजन का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
LIC ADO Mains Result 2023 Declared For All Regions: एलआईसी एडीओ मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की एडीओ पद के लिए हुई परीक्षा दी हो, वे एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – licindia.in. यहां से सभी रीजन का रिजल्ट चेक किया जा सकता है. परिणाम देखने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया है. आप उस पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं.
अब है इस राउंड की बारी
एलआईसी एडीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल के दिन किया गया था. अब उन उम्मीदवारों के नतीजे जारी किए गए हैं जिनका सेलेक्शन अगले राउंड यानी इंटरव्यू राउंड के लिए हुआ है. इनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है जहां से इसे चेक कर सकते हैं. नतीजे सभी जोन के लिए जारी हुए हैं.
इंटरव्यू की तारीखें आना अभी बाकी
अभी जारी रिजल्ट में उन कैंडिडेट्स की लिस्ट आयी है जिन्होंने इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई किया है. हालांकि इंटरव्य की तारीखें अभी साफ नहीं हुई हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एलआईसी में अप्रेंटिस डेवलेपमेंट ऑफिसर के कुल 9,294 पद पर भर्ती होगी. इंटरव्यू जून महीने में आयोजित किए जाएंगे लेकिन अभी साक्षात्कार की तारीख साफ नहीं हुई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी licindia.in पर.
- यहां Career नाम की टैब होगी, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर सेलेक्ट करें Recruitment Of Apprentice Development Officer 22-23.
- फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर एडीओ मेन्स परीक्षा के अलग-अलग रीजन का रिजल्ट दिया होगा. आपको जिस रीजन का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें.
- अपने जोन को सेलेक्ट करें और नतीजे चेक कर लें.
- यहां से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. ये आगे काम आएगा.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्टेट और नेशनल लेवल पहलवान बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI