​LIC ADO Success Tips: भारतीय जीवन बीमा निगम 4 मार्च को एलआईसी एडीओ कॉल लेटर जारी कर देगा. इस भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को जिया जाएगा. जिसमें हजारों की संख्या में छात्र हिस्सा लेंगे. सभी छात्रों की ये ख्वाहिश होगी कि वह इस परीक्षा में सफलता पाएं ताकि वह आगे मेंस एग्जाम में बैठ सकें. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर तैयारी करने से आप परीक्षा में सफलता पा सकते हैं.  


एलआईसी एडीओ भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ परीक्षा शामिल होंगे.एग्जाम में तीन खंड होंगे- रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज. परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और अधिकतम अंक 70 हैं. परीक्षा की अवधि 1 घंटे की है और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा. परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स एग्जाम के सिलेबस को अच्छी तरह से समझें. एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न समझना आवश्यक है. इससे आपको परीक्षा की तरह की एक्सपेक्टेशन्स मालूम होगा जैसे कि कितने प्रश्न होंगे, प्रश्नों का प्रकार आदि. फिर उम्मीदवार एग्जाम की तैयारी करते समय नोट्स तैयार करें.


रखें आत्मविश्वास


एलआईसी एडीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें.  एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी है. इससे आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं और आपको अपनी कमियों का पता चलता है. आप इन मॉक टेस्ट में दिए गए प्रश्नों को हल करने के बाद अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं. आत्मविश्वास अपने से बड़ी समस्याओं का सामना करने में मदद करता है. एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स एग्जाम के लिए भी यही बात है. आप अपने अंतिम लक्ष्य के प्रति स्थिर रहें और अपने सभी प्रयासों को दृढ़ता से करें.


यह भी पढ़ें- ​CTET Result 2023: जल्द खत्म होगा इंतजार! सीटीईटी दिसंबर एग्जाम से जुड़ी ये जानकारी पढ़ें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI