नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एलआईसी) ने विभिन्न पदों पर 8581 बहाली निकाली है. इन पदों पर नौकरी करने को इच्छुक उम्मीदावर एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 जून है.


बता दें कि बहाली एलआईसी के आठ जोन में होगी. प्री परीक्षा 6 से 13 जुलाई के बीच में होगी. एलआईसी एडीओ पोस्ट पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 34,503 रुपए की फिक्स्ड मासिक सैलरी दी जाएगी.


चयन का आधार-
विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट का चयन प्री और मेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. ये दोनों ही एग्जाम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. प्री में सफल होने वाले कैंडिडेट मेंस में बैठने के लिए इलिजिबल होंगे. प्री एग्जाम के लिए कैंडिडेट 29 जून एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


याद रखने योग्य तारीख-
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 20 मई


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 9 जून


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- 29 जून


प्री एग्जाम- 6-13 जुलाई


मेन एग्जाम- 10 अगस्त


सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी


Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत

CM कुमारस्वामी बोले- मीडिया पर कंट्रोल के लिए कानून लाने पर कर रहा हूं विचार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI