नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम ने दिसंबर 2019 को मेन एग्जाम के लिए एलआईसी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019 जारी किया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2019 तक है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड या कॉल लेटर डाउनलोड नहीं किया है. वह LIC की आधिकारिक साइट licindia.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑर्गनाइजेशन द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा. मेन एग्जाम में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे. जिसके लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा में सामान्य फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड और हिंदी भाषा के सवाल होंगे.
LIC Assistant Admit Card 2019 How to Download - ऐसे करें एलआईसी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019 करें डाउनलोड
सबसे पहले LIC की आधिकारिक साइट licindia.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार एलआईसी सहायक मेन्स कॉल लेटर 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा.
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
उम्मीदवार भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रख सकते हैं.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम योग्यता अंक (minimum qualifying marks) प्राप्त करने होंगे. साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उन्हें कुल अंकों में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे. सभी qualified candidates को मेडिकल एग्जामिनेशन (medical examination) के लिए उपस्थित होना होगा.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह भर्ती अभियान देश भर में एलआईसी के विभिन्न डिविजनल कार्यालयों में सहायक के 7942 रिक्त पदों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI