सरकारी नौकरी: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने असिस्टेंट के पदों पर बहाली निकाली है. 8 हजार पदों की इस बहाली के लिए 1 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकेगा. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मेंस परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि चयन के बाद कैंडिडेट शुरुआत में 6 महीने की ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरेंगे जिसे एक साल तक बढ़ाया भी जा सकता है. आवेदन फी 510 रुपए रखी गई है. दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह सिर्फ 85 रुपए है.


वेतनमान


अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट की बेसिक सैलरी 14,435 रुपए होगी. इसके साथ ही अन्य लाभ भी मिलेंगे. सभी कुछ को जोड़ दें तो 30 हजार के आसपास चयनित उम्मीदवारों को मिलेंगे.


ऐसे करें अप्लाई


सबसे पहले एलआईसी इंडिया की वेबसाइट पर जाएं licindia.in


यहां करियर के पेज पर क्लिक करें


इसके बाद असिस्टेंट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें


अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें


इसके बाद फॉर्म फिल करें और पैमेंट करें


ये है उम्रसीमा


इस परीक्षा में कम से कम 18 साल के व्यक्ति बैठ सकेंगे. हालांकि, आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार उम्रसीमा में उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी. वहीं, मेंस एग्जाम 200 अंकों का होगा. मेंस एग्जाम में वैकेंसी से 20 गुना अधिक कैंडिडेट बैठेंगे.


क्या है योग्यता


किसी भी विषय से ग्रैजुएट उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों के जवाब देने के लिए कैंडिडेट को सिर्फ एक घंटे का समय मिलेगा.


यह भी पढ़ें-


उद्धव ठाकरे ने कहा- यदि सावरकर प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान नहीं होता


दिल्ली: पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


दिल्ली: केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को एनजीटी में चुनौती, आज होगी सुनवाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI