LIC Asst Engineers, AA, AAO Recruitment 2020: लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, स्ट्रक्चरल, एमईपी) असिस्टेंट आर्किटेक्ट/ सहायक प्रशासनिक अधिकारी (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी गई है. एलआईसी एई /एए /एएओ  प्रीलिम्स परीक्षा 4 अप्रैल 2020 को आयोजित की जानी थी. परन्तु देश में फैले कोरोना वायरस के कारण अन्य परीक्षाओं के साथ यह परीक्षा भी स्थगित कर डी गई है. हालांकि जीवन बीमा निगम ने इस प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किये जाने के कारणों का उल्लेख नहीं किया है. परन्तु संभावना यही है कि परीक्षा निरस्त किये जाने का कारण कोरोना वायरस ही है.


विदित है कि लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट/ सहायक प्रशासनिक अधिकारी (स्पेशलिस्ट) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया 25.02.2020 को शुरू हो गई थी. जबकि ऑनलाइन पंजीकरण करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15.03.2020 निर्धारित थी.

इन पदों पर भर्ती करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल 2020 को किया जाना था. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 27 मार्च  2020 को  एक्टिव किया जाना था. परन्तु परीक्षा स्थगित किये जाने के बाद एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव नहीं किया गया.

चयन प्रक्रिया :

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायगा. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंक के 100 प्रशन होंगें. इसमें तर्क शक्ति परीक्षण, अंग्रेजी और संख्याताम्क योग्यता को जांचने के लिए प्रश्न पूंछे जायेंगें. अंग्रेजी सेक्शन में केवल 30 प्रश्न होंगें. परन्तु इसके अंक मेरिट लिस्ट तैयार करते समय काउंट नहीं किये जायेगें. यह केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा.

प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसी लिस्ट के आधार पर योग्यतम उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI