LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2022: एलआईसी एचएफएल (LIC HFL) ने योग्य उम्मीदवारों से एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस स्कॉलरशिप की मदद से एलआईसी का उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना है, जो आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा प्राप्ति में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इस बार, एलआईसी एचएफएल अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद करने के लिए स्नातकोत्तर छात्रों से आवेदन मांगे हैं. ये छात्रवृत्ति कम इंकम वाले या संकट प्रभावित परिवारों के छात्रों के लिए है. 


एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2022 की जानकारी



एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2022 के लाभ



  • सालाना 20 हजार रूपए 2 सालों के लिए 


एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2022 के लिए पात्रता



  • आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय / संस्थान (शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में) में स्नातकोत्तर कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के स्नातक स्तर पर कम से कम 60% अंक मिले हों. 

  • आवेदक की पारिवारिक आय  - सालाना 3 लाख 60 हजार से ज्यादा ना हो.

  • कोविड से प्रभावित बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने जनवरी 2020 से अपने कमाने वाले सदस्यों / माता-पिता में से किसी को खो दिया है या जिनके परिवार के कमाने वाले सदस्य ने महामारी के दौरान आजीविका / रोजगार खत्म हो गया है.


एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2022 आवश्यक दस्तावेज



  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट में से कई एक आईडी

  • पिछली शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट

  • आय प्रमाण (फॉर्म 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)

  • एडमिशन का प्रमाण (स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय आईडी कार्ड / वास्तविक प्रमाण पत्र, आदि)

  • वर्तमान शैक्षिक वर्ष की फीस रसीद

  • आवेदक के बैंक खाते की जानकारी

  • विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)


एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?



  1. होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  2. अपनी रजिस्टर्ड आईडी के साथ Buddy4Study में लॉग इन करें और 'आवेदन पत्र पेज' पर जाएं. 

  3. अगर आपने Buddy4Study पर रजिस्टर नहीं किया है, तो Buddy4Study पर अपने ईमेल/मोबाइल/जीमेल अकाउंट से रजिस्टर करें.

  4. अब आपको 'एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पेज' पर दोबारा भेजा जाएगा.

  5. आवेदन प्रोसेस शुरू करने के लिए 'स्टार्ट एप्लिकेशन' बटन पर क्लिक करें.

  6. आवश्यक जानकारी भरें. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  7. 'नियम और शर्तें' स्वीकार करें और 'प्रीव्यू' ऑप्शन पर क्लिक करें.

  8. आवेदन पत्र जमा करें और उसका एक प्रिंटआउट लें.


यह भी पढ़ें- UGC NET: आज जारी होगी यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI