Meaning Of New Prefix ‘Tr’: एक लंबे समय से कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं जिनके लिए शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल होता है. जैसे डॉक्टर के लिए लोग Dr लगाते हैं और जिस व्यक्ति के पास ये पदवी होती है वह डीआर के शॉर्ट फॉर्म के साथ ही अपना इंट्रोडक्शन देता है. इसी तरह अब एक नया पर्फिक्स इन दिनों चर्चा में है जिसे टीआर कहा जा रहा है. क्या है इसका मतलब और ये किसके लिए इस्तेमाल होता है जानते हैं. दरअसल टीआर प्रिफिक्स को टीचर्स के लिए यूज़ किया जा रहा है. ये उनको सम्मान देने का एक तरीका है जहां स्कूल टीचर से लेकर दूसरे टीचर्स तक के नाम के आगे टीआर लगाया जाता है.


क्या है प्लान


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीआर के द्वारा टीचर्स के मोरल को हाई करने की कोशिश की जा रही है. यहां तक कि कुछ राज्य की सरकारें तो ये भी विचार कर रही थी कि शिक्षक दिवस पर एजुकेटर्स को सर्टिफिकेट में टीआर प्रिपिक्स लगाकर सम्मान देते हुए उन्हें एक्नॉलेज किया जाए. इसके द्वारा उन्हें बहुत समय से जो उचित सम्मान दिया जाना चाहिए था वे देने की कोशिश की जा रही है.


क्या कहना है टीचर्स का


इस बारे में कुछ टीचर्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स को उनके टाइटल की वजह से ज्यादा पहचान मिलती है जबकि स्कूल के टीचर्स अधिकतर अननोटिस्ड ही रह जाते हैं. अगर टीआर प्रिफिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा तो उन्हें भी समाज में अलग पहचान मिलेगी और इस सम्मान से उनका मोरल बढ़ेगा.


सालों से होता है ऐसे प्रिफिक्स का इस्तेमाल


टीचर्स के लिए टीआर प्रइफिक्स के इस्तेमाल की चर्चा अब चली है जबकि ऐसे बहुत से प्रोफेशन हैं जिनमें काफी पहले से प्रिपिक्स का इस्तेमाल होता आया है. जैसे डॉक्टर के लिए डीआर, चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए सीए, एडवोकेट्स के लिए एडीवी आदि. इस पहले के माध्यम से टीचर्स को भी अलग पहचान मिलेगी और इसमें कोई शक नहीं कि उनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता. 


यह भी पढ़ें: फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI