LinkedIn ने जारी की टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट, ISB और IIM Ahmedabad को मिली जगह, ये हैं लिस्ट के बाकी नाम
LinkedIn’s Top MBA Programmes: लिंक्डइन ने टॉप एमबीए प्रोग्राम की लिस्ट जारी की है. इसमें भारत के भी दो मैनेजमेंट संस्थानों को स्थान मिला है. सूची के बाकी नाम कौन से हैं? यहां करें चेक.
LinkendIn Releases List Of Top 20 Global MBA Programmes: लिंक्डइन ने दुनिया के 20 टॉप एमबीए संस्थानों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में इंडिया के भी दो इंस्टीट्यूट्स को जगह मिली है. ये हैं आईआईएम अहमदाबाद और आईएसबी. इसके अलावा इस सूची में विश्व के 18 और टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स हैं जिनकी सूची हम आगे साझा करेंगे. इसी के साथ देश की मैनेजमेंट की पढ़ाई को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है.
किस रैंक पर हैं इंडिया के संस्थान
लिंक्डइन की टॉप 20 ग्लोबल एमबीए इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में आईएसबी को ज्यादा अच्छी रैंक मिली है. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस इस लिस्ट में 6वें पायदान पर है. इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद का नंबर आता है, जो 19वें स्थान पर है.
कैंडिडेट्स को सही कोर्स सेलेक्ट करने में मदद करने के लिए ये लिस्ट जारी होती है. इसकी मदद से स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल अपने लिए सही संस्थान और सही कोर्स चुन सकते हैं.
ये हैं लिस्ट के बाकी नाम
लिंक्डइन ने जो रैंक जारी की है, उसके मुताबिक टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट के बाकी नाम इस प्रकार हैं –
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
INSEAD
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
डार्टमाउथ कॉलेज
कोलंबिया यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया
ड्यूक यूनिवर्सिटी
WHU
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
येल यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, बर्केले
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
यूनिवर्सिटी ऑफ नवारा
नेटवर्किंग के लिए टॉप एमबीए प्रोग्राम
लिंक्डइन ने संस्थानों के साथ ही टॉप एमबीए प्रोग्राम्स की भी लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक नेटवर्किंग के लिए टॉप एमबीए कोर्सेज यहां से किए जा सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, इंदौर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, लखनऊ
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, कलकत्ता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, अहमदाबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, बैंगलोर
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
ESSEC बिजनेस स्कूल
ESCP बिजनेस स्कूल
टॉप 10 में से 8 संस्थान इंडिया के हैं जो टॉप नेटवर्किंग एमबीए प्रोग्राम कराने के लिए जाने जाते हैं.
कैसे बनती है लिस्ट
टॉप एमबीए प्रोग्राम और संस्थान की लिस्ट बनाते समय कई मुद्दों पर विचार किया जाता है. जैसे जॉब प्लेसमेंट सबसे ऊपर आता है. किस संस्थान के कैंडिडेट्स की जॉब मार्केट में डिमांड है और वहां से निकलने के बाद (किस प्रोग्राम को करने के बाद), उसे कंपनियां हाथों-हाथ लेती हैं और सैलरी भी बढ़िया मिलती है.
प्रमोशन पर भी निर्भर करता है कि कहां से निकलने वाले कैंडिडेट जल्द ही कंपनी में वीपी या लीडरशिप लेवल तक पहुंच जाते हैं. इसके बाद जो अन्य पहलू देखे जाते हैं, वे हैं नेटवर्क स्ट्रेंथ, लीडरशिप पोटेंशियल और जेंडर डाइवर्सिटी. कई पहलुओं पर परखने के बाद सूची जारी की जाती है.
यह भी पढ़ें: SSC GD कॉनस्टेबल भर्ती का नोटिस जारी, भरे जाएंगे 39 हजार से ज्यादा पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI