Earn With AI Courses: आज का समय एआई का है लगभग हर एरिया में इसकी मदद से काम होने लगा है. एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि कुछ समय में ये कोर्स पूरी तरह छा जाएंगे और अधिकतम काम आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से होने लगेगा. हालांकि इस बात में अभी वक्त है और कोई नहीं जानता कि आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी क्या मोड़ लेगी. लेकिन एक बात दावे से कही जा सकती है कि एआई का अभी और आने वाले समय में कोई सानी नहीं है. एआई के एडवांस्ड कॉन्सेप्ट जैसे मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग अभी से डिमांड में हैं.


कर सकते हैं फ्री कोर्स


एआई के फ्री कोर्स गूगल ऑफर करता है. कुछ के लिए तो सर्टिफिकेट भी मिलता है. आप अपनी सहूलियत और च्वॉइस के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं. इनकी ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है. आप अपनी सुविधा के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं. गूगल के एआई सर्टिफिकेट्स को जॉब इंडस्ट्री में काफी इंपॉर्टेंस मिलती है और जॉब मिलना आसान हो जाता है.


ये हैं गूगल के फ्री एआई कोर्स


इन कोर्सेस में सर्टिफिकेट भी मिलता है. इन्हें ज्वॉइन करने के लिए आप गूगल पर जा सकते हैं.



  • हाऊ गूगल डज़ मशीन लर्निंग

  • मशीन लर्निंग ऑपरेशंस (MLOps): गेटिंग स्टार्टेड

  • गेट स्टार्टेड विद टेंसरफ्लो ऑन गूगल क्लाउड

  • लैंग्वेज, स्पीच, टेक्स्ट एंड ट्रांसलेशन विद गूगल क्लाउड एपीआईज

  • बिल्ड एंड डिप्लॉय मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स एआई

  • मशीन लर्निंग एंड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस.


ये कोर्स भी किए जा सकते हैं



  • इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई

  • इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स

  • इंट्रोडक्शन टू रिस्पांसिबल एआई

  • जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स

  • इंट्रोडक्शन टू इमेज जेनरेशन

  • इनकोडर-डिकोडर आर्किटेक्चर

  • अटेंशन मैकेनिज्म

  • ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स एंड बीईआरटी मॉडल

  • क्रिएट इमेड कैप्शनिंद मॉडल.


कैसे कमा सकते हैं पैसा


एआई की जानकारी के बाद कई तरीकों से काम किया जा सकता है. संबंधित डिग्री के साथ ही ये एआई कोर्स कर लेने पर कंपनियां आपको हाथों-हाथ लेती हैं. इसके साथ आप इन तरीकों से बढ़िया पैसा बना सकते हैं जैसे रिटेन एआई कंटेंट बनाना. इसके द्वारा आप लोगों को ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट कॉपी, सेल्स कॉपी बिजनेस के लिए, स्पांसर्ड मीडिया पोस्ट आदि में मदद कर सकते हैं. आप एआई जनरेटेड आर्ट बना सकते हैं. अपने यूट्यूब वीडियोज बना सकते हैं.


इसके साथ ही वेबसाइट्स बिल्ड कर सकते हैं, एआई जनरेटेड डिजिटल विजुअल प्रोडक्ट्स बना सकते हैं. इसी तरह ऑडियो एआई कंटेंट बनाया जा सकता है और ऑनलाइन कोर्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं.


शुरुआती दौर में साल के दस लाख से लेकर बाद में साल के 20-30 लाख रुपये तक आराम से कमाए जा सकते हैं. हालांकि ये बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करता है. इसलिए कमाई में अंतर संभव है. 


यह भी पढ़ें: BPSC TRE भर्ती के लिए आज से करें अप्लाई, पढ़ें अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI