ये हैं साल 2024 की वो पांच नौकरियां, जिनमें जमकर बरसेगा पैसा!
Jobs With Good Salary: अगले साल इन एरिया में काम करना आपके लिए खासा फायदेमंद हो सकता है. इनमें न केवल बढ़िया पैसा मिलेगा बल्कि ग्रोथ और प्रमोशन के भी अच्छे चांस हैं. देखते हैं लिस्ट.
![ये हैं साल 2024 की वो पांच नौकरियां, जिनमें जमकर बरसेगा पैसा! list of good salary jobs of 2024 see list of jobs for year 2024 with lots of money ये हैं साल 2024 की वो पांच नौकरियां, जिनमें जमकर बरसेगा पैसा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/1f0088c171858f5c486463ff33b8e0de1697951658530140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jobs of 2024 with good income: नए साल के आगमन के साथ लगभग सभी क्षेत्रों में नई संभावनाओं की तलाश शुरू हो जाती है. साल 2023 जाने में अब थोड़ा ही वक्त बाकी है. ऐसे में युवाओं के सबसे बड़े विषय, नौकरी पर भी बात होना लाजिमी है. बदलते समय के साथ जॉब सेक्टर में भी तमाम बदलाव देखने को मिलते हैं. ये भी सामने आता है कि कुछ सेक्टर ऐसे हैं जिनमें आने वाले समय में बढ़िया कमाई होगी. ट्रेंड को देखते हुए कुछ नौकरियां ऐसी हैं जिनमें आने वाले सालों में अच्छी इनकम हो सकती है.
ब्लॉकचेन डेवलेपर
इस फील्ड में आने वाले सालों में बढ़िया ग्रोथ हो सकती है. ब्लॉकचेन डेवलेपर के तौर पर आप बढ़िया कमाई र सकते हैं. प्राइवेट और पब्लिक दोनों ही सेक्टर्स में इनकी डिमांड रहती है. ये करेंसी ट्रांजेक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डेटा सिक्योरिटी और हैंडलिंग जैसे बहुत से काम देखते हैं. इस फील्ड में शुरुआत के 8 लाख सालाना से लेकर बाद में साल के 45 से 50 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
मशीन लर्निंग इंजीनियर
मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ही ब्रांच है और इंडस्ट्री में इसी डिमांड बहुत बढ़ी है. इंडिया की हाईएस्ट पेइंग जॉब्स में एआई और एमएल आते हैं. ये स्टेस्टिकल एनालिसेस करते हैं, एमएल प्रोग्राम डेवलेप करते हैं बिजनेस की बहुत सी नीड्स पूरी करते हैं. इस फील्ड में शुरू के 10 लाख और बाद में 45 से 50 लाख तक की कमाई की जा सकती है.
बिजनेस एनालिस्ट
ये भी इंडिया के हाई पेइंग जॉब्स में से आता है. ये बिजनेस के प्रोसेस को एनालाइज करत हैं, सिस्टम को समझते हैं और परफॉर्मेंस को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर काम करते हैं. इन्हें माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, अमेजन जैसी कंपनियों में काम मिलता है. ये भी शुरुआत में सालाना 8 लाख से बाद में 40 लाख तक कमा सकते हैं.
डेवऑप्स इंजीनियर
डेवऑप्स (DevOps) इंजीनियर वे होते हैं जो आईटी टीमों और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के साथ मिलकर नये सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलेप करते हैं. ये इफेक्टिव सॉफ्टवेयर डिलीवरी के लिए काम करते हैं. इनकी टेक्निकल नॉलेज कमाल होती है ये सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स, ऑपरेशन टीम और बिजनेस लीडर्स के साथ काम करते हैं. इनकी सैलरी शुरुआत में सालाना 8 लाख और कुछ सालों का एक्सपीरियंस होने के बाद साल के 30 लाख तक हो सकती है.
इनवेस्टमेंट बैंकर
इनवेस्टमेंट बैंकर एक ऐसा फील्ड है जिसमें उछाल आनी ही है. ये अपने एरिया के एक्सपर्ट होते हैं और कंपनियों को इनवेस्टमेंट की न केवल राय देते हैं बल्कि उसका ख्याल भी रखते हैं. सही इनवेस्टमेंट की जानकारी और फाइनसेंस की जानकारी इन्हें डिमांड में रखती है. ये बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल बैंकों के साथ काम करते हैं. इनकी सैलरी भी अधिकतम 40 लाख रुपये तक हो सकती है. सैलरी में अंतर हो सकता है, इसे संभावित जानकारी के तौर पर लें क्योंकि ये बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करता है. इसमें आपकी डिग्री, अनुभव, कंपनी और पद बहुत कुछ शामिल है.
यह भी पढ़ें: IB से लेकर HPSC तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)