Highest Paying Government Jobs: सरकारी नौकरियों को लेकर युवाओं में एक खास ही चाव देखने को मिलता है और ऐसा हो भी क्यों न यहां न केवल सिक्योरिटी मिलती है बल्कि अच्छी सैलरी के साथ ही दूसरे भत्ते भी दिए जाते हैं. यही वजह है कि सरकारी नौकरियां निकलते ही हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इनके लिए आवेदन करते हैं. इसी क्रम में हम आज कुछ ऐसी गवर्नमेंट जॉब्स की बात करेंगे जिनमें बढ़िया सैलरी और दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं. हालांकि सेलेक्शन आसान नहीं होता लेकिन मेहनत करके एक बार चयनित हो गए तो बाकी की जिंदगी आराम से कट सकती है.


आरबीआई जॉब्स


इस लिस्ट में सबसे पहले बैंक की नौकरियां आती हैं और इसमें भी खासकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकलने वाली भर्तियों के लिए हर कोई उतावला रहता है. सेलेक्ट होने पर यहां न केवल अच्छी सैलरी मिलती है बल्कि घर या उसका भत्ता, इलाज का पैसा, ट्रैवल एलाउंस, पढ़ाई के लिए पैसा, ट्रैवल एलाउंस, पेट्राल एलाउंस और भी न जाने क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं. अच्छे पद पर सेलेक्ट होने पर महीने से 70 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं जो अनुभव बढ़ने के साथ और बढ़ता है.


इसरो और डीआरडीओ


इन नौकरियों की भी खास बात ये है कि पैसे के साथ-साथ इन्हें दूसरे बहुत से एलाउंस दिए जाते हैं. यहां सेलेक्शन होने पर न केवल सिक्योरिटी मिलती है बल्कि मोटी कमाई भी होती है. बार्क भी इसी क्रम में आने वाला संस्थान है. जॉब मिलने के बाद समय-समय पर बोनस मिलता रहता है और शुरुआती सैलरी ही महीने के 50-60 हजार रुपये से शुरू होती है जो बाद में महीने के डेढ़ से दो लाख रुपये तक जा सकती है.


भारतीय प्रशासनिक सेवा


ये एक ऐसी नौकरी है जिसमें पद, पैसा प्रतिष्ठा सब है. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स इस एग्जाम में बैठते हैं. इनका सपना होता है ये परीक्षा पास करना ताकि आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसी सेवाओं के लिए इनका चुनाव हो सके. इसमें कोई शक नहीं है कि सेलेक्शन होने के बाद पैसे से लेकर गाड़ी, बंगला, एलाउंस तक इन नौकरियों में सब मिलता है. मेडिकल हेल्प से लेकर ट्रैवल एलाउंस तक यहां सब कुछ पाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: पढ़ाई में बाधा न बने पैसा, इन स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI