Paper Leak: पहली बार नहीं हुआ है पेपर लीक और परीक्षा रद्द, दो-दो बार करवानी पड़ी थी ये परीक्षाएं
यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक और एग्जाम कैंसिल होने के बाद से पेपर लीक की घटनाएं एक बार फिर चर्चा में हैं. जानते हैं पहले कब-कब बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं.
Incidents Of Paper Leak: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की घटना से एक बार फिर पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने के मामले चर्चा में हैं. ऐसा पहली बार और पहले स्टेट में नहीं हुआ है जब किसी बड़ी परीक्षा का पेपर लीक हुआ हो. इसके पहले भी कई बार परीक्षाएं रद्द की गई हैं. आज जानते हैं ऐसे ही बड़े केसेस के बारे में.
रीट पेपर लीक 2023
यूपी के अलावा जिस स्टेट में सबसे बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, उनमें राजस्थान का नाम आता है. नंबर ऑफ कैंडिडेट्स के मामले में यूपी के बाद राजस्थान में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं जिन्होंने लाखों कैंडिडेट्स को प्रभावित किया. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने 25 फरवरी 2023 के दिन परीक्षा का आयोजन किया था. इसी दिन पेपर लीक की खबर भी आ गई. पहले सत्र की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था.
यूपीटीईटी पेपर लीक 2021
यूपी में इसके पहले भी पेपर लीक की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. इसके पहले साल 2021 में उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का परीक्षा लीक हुआ था. 28 नवंबर को एग्जाम आयोजित होने के पहले ही पेपर लीक हो गया था. व्हॉट्सअप ग्रुप पर पेपर लीक हुआ था. कुछ दिन बाद परीक्षा रद्द हुई और बाद में दोबारा इसका आयोजन किया गया.
नीट 2021
नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 का पर्चा भी लीक हो गया था. एग्जाम के आधे घंटे पहले परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर दिख गया था. हालांकि इसके बाद भी 21 सितंबर 2021 के दिन सभी कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था.
जीएसएसएसबी हेड क्लर्क एग्जाम
गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की लिखित परीक्षा 186 हेड क्लर्क पदों के लिए 12 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित हुई थी जिसमें करीब 88 हजार कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. गुजरात पुलिस ने पेपर लीक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
महाराष्ट्र एचएससी, तेलांगना एसएससी पेपर लीक
साल 2023 में तेलांगना का सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम का हिंदी का प्रश्न-पत्र लीक हुआ था. जल्दी ही लीक पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया था. इसी तरह पिछले साल महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट का मैथ्स का पेपर लीक हुआ था और एक प्राइवेट कॉलेज का नाम इसमें आया था. परीक्षा से एक घंटे पहले पेपर लीक हुआ था लेकिन मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोषियों को दबोच लिया था और परीक्षा कैंसिल हो गई थी.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 87 हजार पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI