नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की हुई बैठक में देश के लाखों बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने के निर्देश दिए हैं.


कॉपियों के मूल्यांकन के लिए व्यवस्था मुहैया कराएं- निशंक


राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को कहा गया है कि राज्य के बोर्ड जल्द से जल्द कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करें. साथ ही सभी राज्य सीबीएसई को भी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए व्यवस्था मुहैया कराएं. ताकि जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा सके.


मिड डे मील के बजट में 10 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा


मंगलवार की बैठक में मिड डे मील को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. मिड डे मील के बजट में 10 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करते हुए इसे 7300 करोड़ से बढ़ाकर 8100 करोड़ कर दिया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की.


इस दौरान मंत्रियों के अलावा राज्यों के शिक्षा सचिव भी मौजूद रहे. कुल 22 राज्यों के शिक्षा मंत्री और 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों ने भाग लिया. बैठक में केंद्रीय शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव अनीता करवाल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.


यह भी पढ़ें-

कोरोना वायरस: पंजाब से सामने बड़ी चुनौती, राज्य में प्रवेश कर रहे करीब 3000 लोगों का करना होगा टेस्ट


Coronavirus: 210 देशों में 31 लाख संक्रमित मरीज, पिछले 24 घंटे में 6300 लोगों ने दम तोड़ा

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI