लोकसभा चुनाव के दौरान होंगे कई एंट्रेंस एग्जाम, जानें किस परीक्षा पर पड़ेगा क्या असर?
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में एनटीए के सामने सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन कराना चुनौती साबित हो सकता है.
लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का एलान हो गया है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किया जाएगा. चुनाव 19 अप्रैल से प्रारम्भ होगा और एक जून तक चलेगा. वोटिंग शुरू होने से पूर्व सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम खत्म हो जाएंगे जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाले कई बड़े एंट्रेंस टेस्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई मेंस सेशन 2 और मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित होंगे. वहीं, CUET UG की फाइनल डेट शीट रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद निर्धारित होगी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि लोकसभा इलेक्शन के लिए जो कार्यक्रम जारी हुआ है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की फाइनल डेटशीट जारी होगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के लिए तय की गई 17 दिनों की विंडो के दौरान दो दिन वोटिंग को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की फाइनल डेटशीट जारी की जाएगी.
इन परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 28 मार्च को सम्पत हो जाएगी. एंट्रेंस एग्जाम 11 से लेकर 28 मार्च के बीच आयोजित की जा रही हैं. ऐसे में सीयूईटी पीजी परीक्षा पर चुनाव की तारीखों का कोई भी असर नहीं दिखेगा. वहीं, जेईई मेन परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के मध्य होगी. बता दें कि प्रथम चरण के एग्जाम समाप्त हो गए हैं. जिसका रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है. बता दें कि दोनों चरण के एग्जाम में से बेस्ट स्कोर को सिलेक्ट किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जेईई मेन सेशन दो की परीक्षा भी पहले समाप्त हो जाएगी.
क्या बोले डीजी?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की फाइनल डेट शीट निर्धारित की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI