एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई का सपना हर मेडिकल स्टूडेंट्स का होता है, लेकिन महंगी फीस इस सपने को हकीकत में बदलने के रास्ते में बड़ी चुनौती बन जाती है. आजकल के निजी मेडिकल कॉलेजों में लाखों रुपये फीस देने पड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मेडिकल कॉलेज भी हैं, जहां आप नाम मात्र की फीस में डॉक्टर बन सकते हैं? जी हां हम बात कर रहे हैं देश के ऐसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


1638 रुपये सालाना फीस में करें MBBS


एम्स दिल्ली में एमबीबीएस की फीस महज 1638 रुपये प्रति वर्ष है. पूरे पांच साल की पढ़ाई के दौरान छात्रों को केवल 19,896 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा, यहां के हॉस्टल की फीस मात्र 2,000 रुपये है. यह तो रहने का खर्च भी कम है! ऐसे में एम्स दिल्ली में पढ़ाई करना न केवल किफायती है, बल्कि क्वालिटी एजुकेशन का सुनहरा मौका भी है.


सीटें हैं लिमिटेड, कड़ा मुकाबला


दिल्ली एम्स में एमबीबीएस के लिए कुल 132 सीटें हैं, जिनमें से 125 भारतीय छात्रों के लिए और 7 विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं. इस कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को नीट यूजी (NEET UG) में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ता है. एडमिशन की प्रक्रिया बेहद कड़ी होती है, क्योंकि हर छात्र यहां एडमिशन पाना चाहता है.


यहां भी एमबीबीएस की फीस है कम 


आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर (राजस्थान) आता है, जिसकी सालाना फीस 4 हजार रुपये है, और 5 वर्षों में कुल फीस 20 हजार रुपये होगी. तीसरे स्थान पर पटना स्थित एम्स है, जहां सालाना फीस 6 हजार रुपये है, यानी 5 साल में कुल 30 हजार रुपये की फीस अदा करनी होगी. यहां भी दिल्ली एम्स की तरह 125 एमबीबीएस सीटें हैं. चौथे स्थान पर गोरखपुर एम्स है, जहां 125 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला होता है. यहां की सालाना फीस 6,100 रुपये है, जो 5 वर्षों में 30,500 रुपये होती है. पांचवें स्थान पर दिल्ली का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज है, जहां एमबीबीएस के लिए सालाना फीस 12 हजार रुपये है. 


छठे स्थान पर चेन्नई का मद्रास मेडिकल कॉलेज है, जहां की सालाना फीस 13 हजार रुपये है. सातवें स्थान पर तमिलनाडु का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज है, जिसकी सालाना फीस करीब 53 हजार रुपये है. आठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस है, जहां की सालाना फीस 81 हजार रुपये है. 5 साल में यहां कुल 4 लाख 5 हजार रुपये फीस अदा करनी होती है। यहां 200 एमबीबीएस सीटें हैं.


नौवें स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आता है, जहां की 100 एमबीबीएस सीटें हैं. यहां सालाना फीस 1.34 लाख रुपये है, और 5 साल में कुल 6 लाख 70 हजार रुपये फीस देनी होती है. दसवें स्थान पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) है, जहां की सालाना फीस 2.20 लाख रुपये है। यहां 150 एमबीबीएस सीटें हैं, और यहां एमबीबीएस की पूरी फीस 11 लाख रुपये होती है.


टॉपर्स की पसंद


एम्स दिल्ली न केवल फीस के मामले में खास है, बल्कि यहां की पढ़ाई भी विश्व स्तरीय मानी जाती है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नीट यूजी 2024 के टॉप 100 में से 68 छात्रों ने एम्स दिल्ली को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना.


पढ़ाई और कम फीस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन


एम्स दिल्ली में न केवल फीस कम है, बल्कि यहां की पढ़ाई भी दुनिया के बेस्ट मेडिकल कॉलेजों में शुमार होती है. यही वजह है कि यहां एडमिशन पाने के लिए छात्रों में जबरदस्त होड़ रहती है. अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और आपका बजट सीमित है, तो एम्स दिल्ली आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. बस नीट यूजी में टॉप स्कोर करें और एम्स दिल्ली को अपनी पहली पसंद बनाएं.


यह भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ने का बना रहे हैं मन तो STEM कोर्स में लें एडमिशन, मिलेगा ये फायदा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI