LSAT 2021 Postponed: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की सालाना परीक्षाओं के कारण, लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2021 की तारीखों में परिवर्तन कर दिया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब एलएसएटी परीक्षा 14 जून 2021 से आरंभ होगी. पहले यह परीक्षा 10 मई से आरंभ होनी थी. यही नहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है. नई तिथि के अनुसार अब इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 04 जून 2021 तक कराए जा सकते हैं.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एलएसएटी परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मैथ्ड से संपन्न करायी जाएगी.
इस तारीख से हैं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम –
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 04 मई से 10 जून 2021 के मध्य आयोजित होनी हैं. वे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देने के पहले एलएसएटी परीक्षा देना चाहते हैं, वे मार्च में यह एग्जाम दे सकते हैं. मार्च के सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 03 फरवरी 2021 से आरंभ होंगे और 14 मार्च 2021 तक चलेंगे. यानी आवेदन की अंतिम तारीख 14 मार्च है.
अन्य जानकारियां –
एलएसएटी परीक्षा 2021 के लिए रजिस्टर कराने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – discoverlaw.in/register-for-the-test.
काउंसिल ने इस बारे में आगे कहा कि जो स्टूडेंट्स 12 फरवरी 2021 के पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उन्हें अर्ली बर्ड प्राइज मिलेगा. इसके तहत मार्च या जून में होने वाले टेस्ट्स के लिए आवेदन किया जा सकता है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए लिया गया फैसला –
स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए परीक्षा पोस्टपोन करने का फैसला किया गया है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के बहुत से स्टूडेंट्स यह परीक्षा देते हैं. ऐसे में अगर उनके बोर्ड एग्जाम्स भी उसी समय होंगे तो उन्हें मैनेज करने में समस्या आ सकती है. इसलिए काउंसिल ने परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.
IAS Success Story: तीन प्रयासों में से दो में फाइनल स्टेज तक पहुंचने वाले अभिषेक ने इस स्ट्रेटजी से पास की UPSC परीक्षा, पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI