(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LSAT India 2024: इस दिन जारी होंगे लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट के नतीजे, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
LSAT India Result 2024: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. रिजल्ट कब रिलीज होगा और कहां से चेक किया जा सकता है? जानें.
LSAT India Result 2024 Date Announced: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 देने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने एलसैट परीक्षा 2024 के नतीजे जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक नतीजे 8 जून 2024 के दिन जारी होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – lsatindia.in.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 16 से 19 मई 2024 के बीच किया गया था. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी जिसके नतीजे आज जारी हुए हैं. रिलीज होने के बाद रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- एलसैट परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी lsatindia.in पर.
- यहां आपको होमपेज पर एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा होगा LSAT India 2024 Results. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- ऐसा करते ही आपका एलसैट परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
पांच साल तक वैलिड होते हैं नतीजे
एलसैट परीक्षा 2024 के नतीजे अगले पांच साल तक वैलिड होते हैं. एक बार परीक्षा पास करने के बाद आप अगले पांच सालों तक एलसैट इंडिया में भाग लेने वाले कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके स्कोर के बेसिस पर कई प्राइवेट कॉलेजों में भी एडमिशन पाया जा सकता है.
स्कोरकार्ड पर दिए होंगे ये डिटेल
एलसैट इंडिया 2024 के स्कोरकार्ड पर कई सारे डिटेल दिए होंगे, जैसे – कैंडिडेट का नाम, कैंडिडट का पर्सेंटाइल, रैंक आदि. ये भी जान लें कि एलसैट परीक्षा के नतीजे देखने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी वे हैं एलसैट इंडिया रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड.
इन विषयों को किया जाता है टेस्ट
इस परीक्षा के माध्यम से जो एरिया परखे जाते हैं, वे हैं – एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन. इस परीक्षा में कुल 92 सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता है. इसके माध्यम से बहुत से प्राइवेट और सरकारी लॉ कॉलेजों में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है.
यह भी पढ़ें: 10वीं के हिंदी मीडियम के छात्र ऐसे कर सकते हैं बोर्ड एग्जाम की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI