छात्र अब 17 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं आवेदन- एलयू यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. छात्र अब 17 अगस्त 2020 तक अपने आवेदन कर सकते हैं. उन्हीं के मुताबिक दाखिले के लिए आवेदन करने वाले सभी अप्लिकेंट्स को अपने डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. अप्लिकेंट्स अपने डाक्यूमेंट्स 05 अगस्त 2020 से लेकर 20 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि अप्लिकेंट्स के डाक्यूमेंट्स के अपलोड करने की अंतिम तारीख के बाद ही मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा.
दाखिले के लिए कराई जाएगी ऑनलाइन ऑफ़ कैंपस काउंसलिंग- दाखिले के लिए काउंसलिंग कराने के बारे में लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार ग्रेजुएट और ग्रेजुएट (मैनेजमेंट) के सभी कोर्सेज में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय ऑनलाइन ऑफ़ कैंपस काउंसलिंग प्रोसेस को अपनाने जा रहा है. इसके प्रोसेस के तहत अप्लिकेंट्स कहीं पर भी बैठकर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं और दाखिले की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इस बार 05 साल के एलएलबी कोर्स में सीटों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. जिसके तहत सीटों की संख्या 120 से बढ़ाकर 160 किया जाएगा. जबकि वहीँ एमबीए कोर्सेज में 2020-21 के लिए छात्रों का दाखिला कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के जरिए किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI