(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow University Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन अब मेरिट पर, पढ़ें डिटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कक्षाओं में दाखिले मेरिट के आधार किये जायेंगे. स्टूडेंट्स को अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है.
Lucknow University Admission 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में एडमिशन अब एंट्रेंस एग्जाम के बजाए मेरिट के आधार पर लिए जायेंगे. यह फैसला प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया. विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा समिति ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया.
समिति की बैठक के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया है. पात्र स्टूडेंट्स जो लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वे अपने आवश्यक सभी अभिलेख विश्वविदयालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दें. अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है. इसलिए सभी स्टूडेंट्स जिन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेना है वे अपने दस्तावेज हर कीमत पर 20 अगस्त तक डाउनलोड कर दें.
स्नातक में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
- एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 17 अगस्त 2020
- संबंधित दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2020
लखनऊ विश्वविदयालय प्रशासन ने क्या कहा?
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जो स्टूडेंट्स पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें स्वप्रमाणित दस्तावेज विश्वविदयालय की वेबसाइट पर अंतिम तिथि 20 अगस्त तक अपलोड करने होंगे. जो स्टूडेंट्स तय तारीख तक अपने दस्तावेज अपलोड नहीं करेंगे उन्हें एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान यदि किसी स्टूडेंट्स के दस्तावेज- जाति व अन्य प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए तो उसे दाखिला नहीं दिया जाएगा. तथा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. आपको बतादें कि नेशनल पीजी कॉलेज भी अपने यहां एडमिशन मेरिट के आधार करने का ऐलान कर चुका है.
आवेदन फॉर्म अप्लाई करने का शिड्यूल
बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी {'पांच वर्षीय}, बीबीए, बीबीए {एमएस'}, बीबीए {आईबी} व बीबीए {टूरिज्म}, बीएफए, बीजेएमसी के आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई है. वहीँ दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2020 निर्धारित है.
एलयू में परास्नातक कक्षाओं - एमएड, एमपीएड, बीपीएड, एमए व एमएससी योगा में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 अगस्त निर्धारित की गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI