लखनऊः Lucknow University Annual Degree Exam Postponed: लखनऊ यूनिवर्सिटी के एनुअल एग्जाम जो कि 08 अप्रैल 2020 से शुरू होने थे, वे पोस्टपोन कर दिये गये हैं. दरअसल उसी दिन यूपी बीएड जेईई 2020 एग्जाम भी पड़ रहा है. एक साथ दोनों बड़े पेपर आयोजित नहीं हो सकते इसलिये यूनिवर्सिटी के पेपर फिलहाल के लिये टाल दिये गये हैं. नई तारीखों के विषय में कोई सूचना नहीं है, पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें जल्द ही अनाउंस की जायेंगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
यूपी बीएड जेईई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हो गयी थी और 6 मार्च, 2020 को समाप्त हो जायेगी. लेकिन वे आवेदक, जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैं, वे अब भी 11 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बस उन्हें इसके लिये लेट फीस भरनी होगी. इस परीक्षा की प्रवेश परीक्षा 08 अप्रैल 2020 को होगी और परिणाम घोषित किये जायेंगे 11 मई 2020 के दिन. वे उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें सीट एलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. ये काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जून, 2020 से शुरू होगी.
परीक्षा प्रारूप
यूपी बीएड जेईई परीक्षा में दो पेपर होंगे तीन-तीन घंटे के. हर पेपर 200 अंक का होगा. पेपर ऐ में सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) से 50 प्रश्न आयेंगे. पेपर बी में सेंट्रल एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न आयेंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. सभी उम्मीदवारों के लिए पार्ट ए कंपसलरी है. पार्ट बी में, सब्जेक्ट स्पेस्फिक प्रश्न इन चार स्ट्रीम्स कला, विज्ञान, वाणिज्य और कृषि में से किसी एक से आयेंगे. उम्मीदवार को किसी भी एक विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI