Lucknow University Graduate examination program released 2020: छात्रों के मॉस प्रमोशन की मांग और परीक्षा के बहिष्कार करने की चेतावनी को नजरंदाज करते हुए आज लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. यह शेड्यूल केवल चार कोर्सों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. ये चार कोर्स हैं- बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएचएससी. छात्र इन कोर्सों के एग्जाम शेड्यूल की विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर लॉग इन करके भी प्राप्त कर सकते हैं.


आपको यहां बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं तो 16 मार्च से ही शुरू हो चुकी थीं. परन्तु इसी बीच देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और लॉक डाउन को देखते हुए इन परीक्षाओं को टाल दिया गया था. यूनिवर्सिटी की यही  परीक्षाएं अब 07 जुलाई 2020 से दो शिफ्ट में शुरू कराने जा रही है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कराई जाएगी.





ये हैं वे चार कोर्स


बीए पार्ट-2. लखनऊ यूनिवर्सिटी बीए सेकंड ईयर के गणित विषय को छोड़कर एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा 07 जुलाई 2020 से पहली शिफ्ट में शुरू होकर 08 अगस्त 2020 को ख़त्म होगी.


बीए पार्ट-3. बीए थर्ड ईयर के गणित और शारीरिक शिक्षा को छोड़कर रेगुलर / एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा पहली शिफ्ट में ही 07 जुलाई 2020 से लेकर 10 अगस्त 2020 के बीच कराई जाएगी.


बीएससी पार्ट-2 और बीए पार्ट-2 की गणित


बीएससी पार्ट-2 और बीए पार्ट-2 की गणित एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 08 जुलाई 2020 से लेकर 06 अगस्त 2020 के बीच कराई जाएगी.


बीएससी पार्ट-3 और बीए पार्ट-3  


बीएससी पार्ट-3 और बीए पार्ट-3 की शारीरिक शिक्षा और गणित विषय की रेगुलर / एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में ही 08  जुलाई 2020 से लेकर 11 अगस्त 2020 के बीच कराई जाएगी.


बीएससी पार्ट-2 (होम साइंस)


होम साइंस की एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 08 जुलाई 2020 से लेकर 22 जुलाई 2020 के बीच कराई जाएगी.


बीएससी पार्ट-3 (होम साइंस)


होम साइंस की रेगुलर / एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में ही 08 जुलाई 2020 से लेकर 22 जुलाई 2020 के बीच कराई जाएगी.




बीकॉम पार्ट-2  


बीकॉम पार्ट-2- की एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 08 जुलाई 2020 से लेकर 22 जुलाई 2020 के बीच कराई जाएगी.


बीकॉम पार्ट-3


बीकॉम पार्ट-3 की रेगुलर / एक्जैम्टेड और विशेष बैक पेपर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में ही 07 जुलाई 2020 से लेकर 25 जुलाई 2020 के बीच कराई जाएगी.


नोट: लखनऊ यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बी.कॉम और बीएचएससी परीक्षा के शेड्यूल की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें.  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI