Lucknow University फाइनल ईयर एग्जाम 2020 की डेटशीट हुई घोषित
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर एग्जाम 2020 की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. lkouniv.ac.in से करें डाउनलोड.
Lucknow University Final Exam 2020 Datesheet Released: जहां एक तरफ बहुत से शहरों के कॉलेजों में फाइनल ईयर एग्जाम का विरोध हो रहा है, वहीं इस माहौल में भी लखनऊ यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर एग्जाम 2020 की डेटशीट रिलीज कर दी है. इस डेटशीट के अनुसार लखनऊ यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 08 सितंबर से 19 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित की जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने अंततः बीए, बीएससी, बीकॉम और अन्य अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स की डेटशीट जारी कर दी है. विस्तार से डेटशीट देखने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - lkouniv.ac.in. यहां आपको विषय-वार पूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी. डेटशीट की संक्षिप्त जानकारी हम यहां भी दे रहे हैं. इन परीक्षाओं के आयोजन के समय कोविड – 19 के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि स्टूडेंट्स और टीचर्स को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए.
लखनऊ यूनिवर्सिटी डेटशीट 2020 –
कोर्स | परीक्षा आरंभ होने की तारीख | परीक्षा खत्म होने की तारीख |
बीए फाइनल ईयर एग्जाम 2020 | 07 सितंबर 2020 | 18 सितंबर 2020 |
बीएससी होमसाइंस फाइनल ईयर एग्जाम 2020 | 07 सितंबर 2020 | 12 सितंबर 2020 |
बीकॉम फाइनल ईयर एग्जाम 2020 | 07 सितंबर 2020 | 19 सितंबर 2020 |
परीक्षा का सैम्पल पेपर भी हुआ रिलीज –
इस बार कोरोना की वजह से हुए बहुत से बदलावों में से एक बदलाव यह भी है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर एग्जाम्स को एमसीक्यू फॉरमेट में कंडक्ट करेगी. यानी प्रश्न-पत्र का फॉरमेट मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस वाला होगा, जिसमें एक प्रश्न के चार विकल्प दिए होते हैं और उनमें से एक करेक्ट विकल्प पर टिक लगाना होता है. यही नहीं स्टूडेंट्स को नये तरह के प्रश्न-पत्र से परीचित कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने हर विषय के सैम्पल पेपर भी रिलीज किए हैं. इन प्रश्न पत्रों में एमसीक्यू पैटर्न में ही प्रश्न हैं जिनमें से स्टूडेंट्स को करेक्ट ऑप्शन चुनना है. मुख्य परीक्षा के पहले प्रश्न पत्रों का सैम्पल डाउनलोड करके स्टूडेंट इन्हें सॉल्व कर सकते हैं ताकि फाइनल एग्जाम के समय उन्हें दिक्कत न हो. बाकी डेटशीट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
WBJEE Counselling 2020 हुई आरंभ, यहां देखें पूरा शेड्यूल Madhya Pradesh State Open School 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए रिलीज, ऐसे करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI