इस बैठक की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने की. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित्त की गई. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि एक विषय के सभी पेपर एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में आयोजित किये जायेंगें. पेपरों में प्रश्नों की संख्या आधी कर दी गई है. जो कि विकल्प के रूप में दी गई है. मतलब पेपरों में यदि पहले 100 प्रश्न पूँछें जाते थे तो इस बार प्रश्नों की संख्या वही अर्थात 100 ही रहेंगें लेकिन स्टूडेंट्स को इस बार केवल किसी 50 प्रश्नों के ही उत्तर देनें होंगे.
16 मार्च को हुए पेपर हुए रद्द, दोबारा होंगे ये पेपर
लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉकडाउन के पहले बीए और बीएससी के फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गई थी. बीए, बीएससी के फाइनल ईयर का पहला पेपर 16 मार्च को आयोजित किया जा चुका था. उसके बाद की परीक्षाएं स्थगित होने से नहीं हो पाई थी. अब 16 मार्च की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. अब नए सिरे से फाइनल ईयर के सभी पेपरों परीक्षाएं भी अब नए पैटर्न पर ली जाएंगी. 16 मार्च वाली परीक्षा दोबारा से नये पैटर्न पर आयोजित की जाएगी.
बीए, बीएससी, बी.कॉम के स्टूडेंट्स को इस फॉर्मूला के तहत किया जायेगा प्रमोशन
यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के मार्क्स और एग्रिगेट मार्क्स के परसेंटेज को बेस अंक माना जाएगा. फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर के समान प्रश्नपत्र के अंकों को बेस अंक के साथ जोड़कर औसत निकालते हुए उस प्रश्नपत्र के अंकों को द्वितीय सेमेस्टर के प्रोजेक्टेड अंकपत्र के लिए निर्धारित किया जाए. प्रैक्टिकल अंक और आंतरिक मूल्यांकन का निर्धारण भी इसी फार्मूले के तहत किया जाएगा.
इसी प्रकार 4th सेमेस्टर वाले स्टूडेंट्स के स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के अंकों को आधार बनाया जाएगा.
पीजी सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के 3rd सेमेस्टर में प्रमोशन के लिए फर्स्ट सेमेस्टर के अंकों को आधार बनाया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI