Lucknow University Admission 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर की परीक्षायें 7 सितंबर से, यहां पढ़ें एग्जाम शेड्यूल
लखनऊ युनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर की वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होगी. यहां पर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
Lucknow University final year Exam Schedule 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर/सेमेस्टर की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होगी. परीक्षा कार्यक्रम का पूरा डिटेल्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा शेड्यूल पर फैसला लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया है.
बैठक के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि आयुर्वेद एवम यूनानी कोर्स के अतिरिक्त सभी परीक्षाएं एमसीक्यू बेस्ड होंगी तथा परीक्षा शेड्यूल का डिटेल्स एवं एग्जाम सेंटर की की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चेक की जा सकेगी.
Lucknow University Final year Exam Schedule
- ग्रेजुएट वार्षिक बीए: 7 से 18 सितंबर
- बीए ( आनर्स ): 19 से 24 सितंबर
- ग्रेजुएट वार्षिक बी.कॉम: 8 से 19 सितंबर
- बी. कॉम आनर्स: 19 से 25 सितंबर
- ग्रेजुएट वार्षिक बी. एससी: 7 से 18 सितंबर
- बी.एससी (एग्रीकल्चर): 7 से 17 सितंबर
- बीसीए :19 से 22 सितंबर
- बीबीए 7 से 14 सितंबर
- बीवीए ( टूरिज्म ): 10 से 14 सितंबर
- एमबीए: 19 से 26 सितंबर
- एमबीए ( आईएमएस ): 14 से 26 सितंबर
- एलएलबी: 19 से 24 सितंबर
- एमए: 19 से 24 सितंबर
- एम. कॉम: 19 से 24 सितंबर
- एमएससी : 19 से 24 सितंबर
- एमएससी (रिनूवैबिल एनर्जी): 19 से 22 सितंबर
- एमटीटीएम; 19 से 21 सितंबर
आपको बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी और डिप्लोमा आदि जैसे कोर्सों में प्रवेश के लिए किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. इसलिए ऐसे छात्र जो एलयू के किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वे अब अपना ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त तक कर सकते है.
पहले भी बढ़ी थी आवेदन की तारीख- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलकेओ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए आवेदन की शुरुआत 16 मार्च 2020 से ही हो गई है लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाता रहा है. सबसे पहले अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 जून 2020 किया गया इसके बाद अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 जुलाई 2020 किया गया. सबसे अंत में आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 और उसके बाद 17 अगस्त किया गया है.
इस बार प्रवेश परीक्षा से नहीं बल्कि मेरिट से होगा यूजी में प्रवेश- पिछले साल तक प्रवेश परीक्षा के आधार पर यूजी कोर्सों में दाखिला लिया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है. जिसकी वजह से इस साल यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्सों में दाखिले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI