Lucknow University UG Application date Update 2020: लखनऊ विश्वविदयालय में शैक्षिक सत्र 2019-2020 के पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त 2020 को होगी. लखनऊ विश्वविदयालय ने पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के तहत विज्ञान, विधि, शिक्षा और ललित कला के चार संकायों के बचे हुए प्रवेश परीक्षा अब 29 अगस्त को आयोजित होंगी. ये परीक्षाएं लखनऊ में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी.
लखनऊ यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 19 अगस्त 2020 तक एक्टिव किया जा सकता है. लिंक एक्टिव होने के साथ ही सभी स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट्स का नाम, पिता का नाम, उनका अनुक्रमांक, पूरा पता, परीक्षा की तारीख और समय छपा रहेगा. हो सकता है कि एडमिट कार्ड पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के मद्देनजर कुछ दिशा निर्देश भी छपे हों.
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड-19 की महामारी के दौरान आवश्यक सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
बतादें कि पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा मार्च 2020 में होनी थी परन्तु यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते आयोजित नहीं की जा सकी. वाणिज्य और कला संकाय की परीक्षाएं तो 16 और 17 मार्च को आयोजित की गई थी. परन्तु 18 मार्च 2020 को विज्ञानं संकाय की और 19 मार्च 2020 को विधि, शिक्षा और ललित कला संकायों के लिए प्रवेश परीक्षा होनी थी जो कि कोरोना के चलते नहीं कराई जा सकी.
आज है आवेदन करने का अंतिम मौका
लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि यूजी, यूजी मैनेजमेंट और बी.एल.एड. कोर्सेस में दाखिले के लिए नए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. वहीँ यूजी, यूजी मैनेजमेंट और बी.एल.एड. के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 तय है. यूजी और यूजी मैनेजमेंट कार्यक्रमों के लिए प्रवेश कक्षा 12 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
जानें पीजी कोर्सेस के लिए क्या है अंतिम तारीख?
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी, बीपीएड, एमपीएड और एमएड कोर्सेस के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 अगस्त और 26 डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI