Lucknow University ने BA BSc Bcom फाइनल ईयर वार्षिक परीक्षाओं के एग्जाम सेंटर की सूची जारी
Lucknow University Final Year Exam: लखनऊ विश्वविदयालय ने स्नातक के वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है. ये सूची विश्वविदयालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है.
LU Final Year Exam Centre List 2020: लखनऊ विश्वविदयालय ने स्नातक की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है. बीए बीएससी बीकॉम के फाइनल ईयर की परीक्षाएं 50 परीक्षा केन्द्रों पर जबकि बीबीए, बीबीए (एमएस) और बीबीए (आईबी) की अन्तिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं.
लखनऊ विश्वविदयालय के स्नातक की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 7 सितंबर 2020 से आयोजित की जा रही है. इन परीक्षा केन्द्रों की सूची विश्वविदयालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहें हैं वे परीक्षा केंद्र की सूची आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए विश्वविदयालय ने स्वकेंद्र को भी महत्त्व दिया है. इस बार विश्वविदयालय के फाइनल ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाएं एमसीक्यू प्रणाली के माध्यम से कराई जानी हैं. परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एव दोपहर बाद 2 बजे से 4 बजे तक होंगी.
परीक्षा में नकल रोकने के लिए किये गए हैं ये उपाय: लखनऊ विश्वविदयालय की परीक्षाओं में कैंडिडेटस का फोटोयुक्त कम्प्यूटराईज्ड उपस्थिति का प्रयोग किया जाएगा. सीटिंग प्लान के अनुसार निर्धारित सीट पर ही परीक्षार्थियों को बैठना होगा. सीटिंग प्लान कमरे के बाहर व गेट पर चस्पा करना होगा. नक़ल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों को उड़ाका दल/ कक्ष निरीक्षकों द्वारा नोटिस देना व हस्ताक्षर लेना अनिवार्य होगा.
परीक्षा केन्द्रों पर इन बातों का रखना होगा ध्यान
- परीक्षा के पहले परीक्षा केन्द्र की पर्याप्त सेनिटाइजेशन की व्यवस्था.
- प्रवेश द्वार पर एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करना होगा.
- शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा स्टूडेंट्स को प्रवेश के समय इन्फ्रारेड थर्मामीटर से टेम्प्रेचर चेक किया जायेगा. सभी को फेस-मास्क / फेस कवर लगाना होगा.
- परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगी.
- परीक्षा कक्ष में स्टूडेंट्स को बैठाने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI