Madhuri Dixit Qualification: एक्ट्रेस नहीं बनती तो आज ये होतीं सबकी चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जन्म 15 मई 1967 को एक मराठी कोकणस्थ ब्राह्मण परिवार में बॉम्बे में हुआ था.
![Madhuri Dixit Qualification: एक्ट्रेस नहीं बनती तो आज ये होतीं सबकी चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit Education Details qualification Indian Actress Madhuri Dixit check bio Madhuri Dixit Qualification: एक्ट्रेस नहीं बनती तो आज ये होतीं सबकी चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/b18de2db080fa33f8182793b7f12e3951664970753171349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit Education: आज माधुरी दीक्षित को कौन नहीं जानता वह किसी के परिचय की मोहताज नहीं है. आज हम आपको माधुरी दीक्षित से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपने शायद ही सुनी होंगी. माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई सन 1967 में हुआ था. उनके पिता का नाम शंकर दीक्षित और माता का नाम स्नेहलता दीक्षित है. अपने नृत्य और अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली माधुरी दीक्षित ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपनी स्कूली शिक्षा अंधेरी के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल में प्राप्त की है. माधुरी की रुचि शुरुआत से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने की इच्छा रखते हुए विले पार्ले के साथे कॉलेज में एडमिशन लिया. इस कॉलेज से उन्होंने बीएससी में अपने विषयों में से एक के रूप में माइक्रोबायोलॉजी का अध्ययन किया. लेकिन छह महीने बाद ही उन्होंने पढ़ाई बंद कर दी और फिल्मों में करियर बनाने का फैसला लिया.
नंबर 1 एक्ट्रेस बनीं माधुरी
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में अबोध के साथ की. हालांकि ये फिल्म कुछ खास चल नहीं पाई थी, लेकिन फिल्म में माधुरी के अदाकारी से लोग काफी प्रभावित हुए. इसके उन्होंने कुछ साइड रोल्स किए और फिर साल 1988 एक ऐसी फिल्म आई जिसने माधुरी की जिंदगी बदलकर रख दी. आपको मोहिनी तो याद है न? बस यहां से ही माधुरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह सफलता की सीढी चढ़ती गईं और उस समय की नंबर 1 एक्ट्रेस बनीं.
फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपने सालों के करियर के दौरान माधुरी दीक्षित बच्चों की शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं. उन्होंने साल 2000 में महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के लिए एड्स की रोकथाम पर एक मिनट के टेलीस्पॉट की एक श्रृंखला में भी अभिनय किया था.
Delhi University: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 2 लाख ने किया आवेदन, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)