मध्य प्रदेश: Corona केस को देखते हुए राज्य में 10वीं-12 की बोर्ड की परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक जल्द ही परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की जाएगी.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं इस महामारी के प्रकोप के बीच कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला होने लगा है. बता दें कि अब मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा एक माह के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं क्रमश: 30 अप्रैल और 01 मई से शुरू होने वाली थी.
अब जब बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं तो जल्द ही नई तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ये फैसला किया गया है.
मध्य प्रदेश में सारी बोर्ड परीक्षा एक माह के लिए स्थगित #COVID19 के कारण . अच्छा फ़ैसला @ChouhanShivraj का @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @pankajjha_ pic.twitter.com/kQQbvOBD8u
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 14, 2021
15 जून 2021 तक कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
वहीं बीते दिन मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया था कि राज्य में कोरोना के कहर को देखते हुए 15 जून 2021 तक क्लास 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित की जा रही हैं. कुछ दिनों में ही इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हाल ही में 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. अब जब परीक्षाएं स्थिगित हो गई हैं तो फिर से फ्रेश एडमिट कार्ड्स भी जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
PM मोदी आज एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95वीं वार्षिक मीटिंग को करेंगे संबोधित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI