MP Board Compartment Exams 2022 Registration: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 4 मई 2022 से एमपी बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 21 मई निर्धारित की गई है.
सभी विषयों के लिए एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा राज्य में 20 जून 2022 को केवल एक ही दिन आयोजित होगी और वहीं एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा सभी विषयों के लिए 21 जून से लेकर के 30 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र और कक्षा 10वीं में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे. कक्षा 10वीं और 12वीं की सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से लेकर के दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी.
कंपार्टमेंटल की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक विषय के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये और 25 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा और वही आवेदन शुल्क का भुगतान छात्र ऑनलाइन माध्यम से ही कर पाएंगे.
जानिए कैसे कर पाएंगे उम्मीदवार आवेदन
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- विषय का चयन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आखिर में छात्र फॉर्म जमा करके डाउनलोड भी कर सकेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI