डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन मध्य प्रदेश ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 30 मई तक यूजी और पीजी के परीक्षा फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. गौरतलब है कि स्टूडेंट्स से किसी भी तरह की लेट फीस नहीं ली जाएगी. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण उपजे हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
उच्च शिक्षा मंत्री ने ये कहा
डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन मध्यप्रदेश ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उच्च शिक्षा मंत्री @Dr Mohan yadav51 ने बताया कि, “कोरोना काल होने के कारण कई स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र अपना परीक्षा फार्म नहीं भर पाये हैं. विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अब बिना किसी विलंब शुल्क के छात्र 31 मई तक परीक्षा फार्म भर कर परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं.”
जुलाई में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
मध्य प्रदेश में अंडर ग्रेजुएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर, व पोस्ट ग्रेजुएट सेकेंड सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं का रिजल्ट अगस्त में घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ये भी कहा था कि इन छात्रों के लिए प्रायोगित परीक्षाएं थ्योरी की परीक्षा के बाद आयोजित की जाएंगी.
ओपन बुक फॉर्मेट में होंगी परीक्षाएं
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने 4 मई को कहा था कि यूजी और पीजी छात्रों के लिए परीक्षा जून और जुलाई में ओपन-बुक फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी. मध्य प्रदेश सरकार ने इससे पहले राज्य में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द कर दी थी.
ये भी पढ़ें
KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI