यदि सब कुछ सामान्य रहा तो अब ये परीक्षाएं 20 जून से शुरू की जायेंगीं. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) 20 से 21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. जबकि प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Primary School Teacher Eligibility Test - 2020) 19 सितंबर को करवाया जायेगा.
इस वर्ष की जुलाई माह में कुल 5 परीक्षाओं को आयोजित करने की संभावना है. जिसमें प्री-वेटरिनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट और डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई 2020 को, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 11 & 12 जुलाई को, जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट और प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 18 और 19 जुलाई को तथा एएनएम सेलेक्शन टेस्ट 25- 27 जुलाई को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है.
वहीँ अगस्त और सितंबर माह में केवल 2- 2 परीक्षाएं ही आयोजित की जायेंगी. जिसमें 8 से 9 अगस्त को एमपीपीईबी ग्रुप-5 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 और ग्रुप-3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 22 से 23 अगस्त को आयोजित करवाया जायेगा.
ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन 5 से 8 सितंबर को तथा प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट - 19 सितंबर को होगा. शेड्यूल के अनुसार अंत में कौशल विकास रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन होगा जिसके लिए 17-20 अक्टूबर की तिथि सुनिश्चित की गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI