​MP Vyapam Exam Calendar: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ग्रुप 1, सब ग्रुप 1 संयुक्त भर्ती परीक्षा और ग्रुप 2, सब ग्रुप 1 संयुक्त भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के द्वारा 208 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के अनुसार ग्रुप 1,  सब ग्रुप 1 के तहत वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) और ग्रुप  2, सब ग्रुप 1 के तहत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 अगस्त और 7 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 18 और 19 मई को आयोजित होनी थी.


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई थी. वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है. इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 560 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना था. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 16 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. ‌ उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली कई पदों पर भर्ती, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएटस करें आवेदन


Agniveer Recruitment 2022: 90 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने किया अग्निवीरवायु के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां देखें अधिक डिटेल्स  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI