MP UG Admission 2021: मध्य प्रदेश UG एडमिशन 2021 काउंसलिंग लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
मध्य प्रदेश यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. काउंसलिंग लिस्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in पर जा सकते हैं.
MP UG Admission 2021 Counselling :मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य भर के कॉलेजों में ऑफर किए जाने वाले विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग लिस्ट जारी कर दी है. जो छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे काउंसलिंग लिस्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in पर जा सकते हैं.
काउंसलिंग लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए पोर्टल में लॉगिन आईडी और पासवर्ड का यूज करके लॉगिन करना होगा. मेरिट लिस्ट चेक करने के बाद छात्र अपने पसंद के कॉलेज का सिलेक्शन कर प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं
MP UG एडमिशन अलॉटमेंट लिस्ट कैसे करें डाउनलोड
- MP ई-प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- होम पेज पर दिए गए यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- दिए गए अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदक आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
- अलॉटमेंट लिस्ट स्वीकार करने के बाद, दिए गए लिंक के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करें.
30 सितंबर तक एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए शेड्यूल के अनुसार, छात्र एक्सेप्टेंस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं और 30 सितंबर 2021 तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. दी गई डिटेल्स के मुताबिक खाली सीटों के लिए कॉलेजों द्वारा हर दिन दोपहर 12 बजे मेरिट सूची जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को लिस्ट के अनुसार सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना जरूरी है. ये भी ध्यान दें कि पोस्टग्रेजेट एडमिशन के लिए भी ऐसी ही प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है और CLC फेज 30 सितंबर 2021 तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan BSTC Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021
AP PGECET 2021 : आंध्र प्रदेश PGECET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI