Madhyamik, WB Class 10 Results 2021 Declared: WB माध्यमिक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 100 प्रतिशत रहा परिणाम

WB Madhyamik Result 2021 Live Update : WB कक्षा 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 20 Jul 2021 09:44 AM
WB Class 10 Results 2021 Declared: WB माध्यमिक 10वीं रिजल्ट 2021 में 42585 स्टूडेंट्स ने 90% स्कोर किया

पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल पासिंग प्रतिशत सौ प्रतिशत रहा है. वहीं 42585 स्टूडेंट्स ने 90% या उससे ऊपर प्राप्त किया है

WB Class 10 Results 2021 Declared: एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं WB माध्यमिक 10वीं रिजल्ट 2021

उम्मीदवार एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपने मोबाइल पर WB10 टाइप करना होगा, उसके बाद रोल नंबर लिखना होगा और 54242/56263/58888 पर भेजना होगा. रिजल्ट मोबाइल पर ही मिल जाएगा, जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी.


 

WB Class 10 Results 2021 Declared: रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 10 बजे एक्टिव किया जाएगा

पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. रिजल्ट लिंक 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा. स्टूडेंट्स 10 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध होगा. 


 

WB Madhyamik Result 2021 Live: WB माध्यमिक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

पश्चिम बंगाल माध्यमिक कक्षा 10 बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस साल 679/700 हाईएस्ट स्कोर रहा है. कुल 79 छात्रों ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. वहीं इस बात पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है. गौरतलब है कि इस साल कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. स्टूडेंट्स के पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. 

WB Madhyamik Result 2021 Live: WB 10वीं के 12 लाख छात्रों का परिणाम किया जाएगा घोषित


इस साल, लगभग 12 लाख छात्र अपने कक्षा 10 के माध्यमिक परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. जून 2021 को कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य द्वारा बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया था. बता दें कि कई अन्य राज्यों ने भी वैश्विक महामारी के कारण इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

WB Madhyamik Result 2021 Live: इस साल नहीं जारी की जाएगी WB 10वीं की मेरिट लिस्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष कलानमय गांगुली ने ये भी कहा है कि, इस साल रिजल्ट के लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं होगी और न ही कोई रैंकिंग सिस्टम होगा. दरअसल इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी और छात्रों को उनकी पिछली कक्षा की परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोट किया जा रहा है. 

WB Madhyamik Result 2021 Live: इस आधार पर तैयार किया गया है WB 10वीं का परिणाम

पश्चिम बंगाल कक्षा 10 की परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दी गई थी और मध्यमा परिणाम 2021 को 50:50 के फार्मूले के साथ तैयार किया गया है. इसके अनुसार 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 की अंतिम परीक्षा और शेष 50 प्रतिशत कक्षा 10 के इंटरनल असेसमेंट को दिया गया है.


 

WB Madhyamik Result 2021 Live: निजी पोर्टल पर भी चेक किया जा सकता है WBBSE माध्यमिक परिणाम 2021

WBBSE 10वीं का परिणाम 2021 और WBBSE माध्यमिक मार्कशीटत्र 2021 आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी की जाएगी. WB 10वीं परिणाम 2021 को wbbse.wb.gov.in पर भी होस्ट किया जाएगा.  छात्र अपने WBBSE मध्यमा परिणाम 2021 को indiaresult.com, और exametc.com जैसे निजी पोर्टलों पर भी देख सकते हैं


 

बैकग्राउंड

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) आज  WB कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. 10वीं के स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in  पर चेक कर सकते हैं.


बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि रेग्यूलर और एक्सटर्नल दोनों के लिए माध्यमिक परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को सुबह 9 बजे बोर्ड द्वारा बैठक हॉल, डेरोजियो भवन, पहली मंजिल, डीजे -8 में आयोजित की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. सेक्टर II, कोलकाता-700091। परिणाम लिंक सुबह 10 बजे से छात्रों के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके साथ ही, स्टूडेंट्स अपना पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट एबीपी आनंदा पर भी चेक कर पाएंगे.


इस साल नहीं जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष कलानमय गांगुली ने ये भी कहा है कि, इस साल रिजल्ट के लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं होगी और न ही कोई रैंकिंग सिस्टम होगा. उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 10 (माध्यमिक) के उम्मीदवार मंगलवार सुबह 10 बजे डेजिगनेटेड वेबसाइट पर लॉग इन करके स्कोर शीट डाउनलोड कर सकते हैं.


12 लाख छात्रों का परिणाम किया जाएगा जारी
इस साल, लगभग 12 लाख छात्र अपने कक्षा 10 के माध्यमिक परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. जून 2021 को कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य द्वारा बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया था. बता दें कि कई अन्य राज्यों ने भी वैश्विक महामारी के कारण इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
 


ये भी पढ़ें


WB Madhyamik Result 2021: आज 10 बजे जारी किया जाएगा WB कक्षा 10वीं का परिणाम, यहां करें चेक


CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.