MAH CET Result 2021 Declared : MAH CET Result 2021 के लिए कैंडिडेट्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. स्टेट CET सेल, महाराष्ट्र ने MBA CET 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. MBA और MMS कोर्स के लिए स्टेट लेवल के लिए इस एंट्रेंस का आयोजन 16 से 18 सितंबर 2021 के बीच हुआ था. 9 और 10 अक्टूबर को इसका दोबारा आयोजन हुआ था. रिजल्ट एंट्रेंस देने वाले स्टूडेंट्स के इंडिविजुअल स्कोरकार्ड के रूप में घोषित हुए हैं. आप cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जल्द ही काउंसलिंग को लेकर तारीखा का ऐलान किया जाएगा.


स्कोरकार्ड और पर्सेंटाइल को इस तरह समझें


यहां हम आपकी परेशानी दूर करने के लिए स्कोरकार्ड और पर्सेंटाइल का फॉर्म्युला बता रहे हैं.



  • 160+ MAH CET 2021 Score = 99.50+ MAH CET 2021 Percentile

  • 140-160 MAH CET 2021 Score = 99+ MAH CET 2021 Percentile

  • 120-140 MAH CET 2021 Score = 98+ MAH CET 2021 Percentile

  • 100-120+ MAH CET 2021 Score = 95+ MAH CET 2021 Percentile

  • 90-100 MAH CET 2021 Score = 90+ MAH CET 2021 Percentile


इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट



  • सबसे पहले आप एग्जाम पोर्टल mahacet.org पर जाएं.

  • इसके बाद MAH CET 2021 (MBA/MMS) पर क्लिक करें.

  • इसके बाद जो टैब खुलेगा, उसमें व्यू स्कोरकार्ड पर जाकर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर चले जाएंगे, उस पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा.

  • वहां अपना ऐप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद सब्मिट करें.

  • इसके बाद सिक्योरिटी चेक का ऑप्शन आएगा, इसमें आपको I am not a Robot पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा.


ये भी पढ़ें


UPSC CSE 2021Result : यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन) 2021 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले ऐसे देखें परिणाम


HSSC Result 2021: हरियाणा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI