MAH MBA CET 2020 परीक्षा परिणाम कल होंगे घोषित, महाराष्ट्र हायर एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने किया ट्वीट
महाराष्ट्र एमबीए कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 के नतीजे कल यानी 23 मई को सुबह 11 बजे जारी किये जायेंगे, महाराष्ट्र के हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी
MAH MBA CET Result 2020 To Be Announced Tomorrow: महाराष्ट्र के हायर एजुकेशन और टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने एक ट्वीट के माध्यम से सूचना दी कि महाराष्ट्र एमबीए कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 का परिणाम कल यानी 23 मई 2020 को घोषित किया जायेगा. परिणाम सुबह 11 बजे आने की बात कही जा रही है. स्टूडेंट्स एमएएच सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.cetcell.mahacet.org.
कोरोना की वजह से हुआ रिजल्ट डिले –
पुराने शेड्यूल के अनुसार एमएएच-एमबीए/एमएमएस सीईटी 2020 परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित होना था. लेकिन कोविड – 19 की वजह से परीक्षा परिणाम स्थगित करने पड़े थे. अब यही परीक्षा परिणाम घोषित होने की नयी तारीख जारी हुई है. काफी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, जिनका इंतजार कल खत्म हो जायेगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमएएच-एमबीए/एमएमएस सीईटी 2020 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो इस साल 14 और 15 मार्च 2020 को आयोजित हुआ था. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इस परीक्षा का स्कोर महाराष्ट्र के बहुत से गवर्नमेंट कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट्स में मैनेजमेंट कोर्स में एडमीशन के लिये जरूरी होता है. इस परीक्षा के प्रदर्शन के अनुसार ही तय होता है कि उन्हें कहां एडमीशन मिलेगा.
ऐसे करें रिजल्ट चेक –
रिजल्ट देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cetcell.mahacet.org पर जायें. वहां ‘MAH-MBA/MMS CET-2020 result’ नाम का लिंक दिया होगा, जो हाल ही में एक्टिव हुये लिंक्स में से एक होगा, उस पर क्लिक करें. वहां अपना रोल नंबर डालें और अगर मांगा गया हो तो डेट ऑफ बर्थ भी एंटर करें. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो मांगी गयी जानकारियां डालें और लॉगिन करें. इसके बाद एमएएच – एमबीए/एमएमएस सीईटी 2020 परीक्षा परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. रिजल्ट देखें और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI