MAH MBA CET 2021: महाराष्ट्र MBA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 17 जुलाई तक करें आवेदन
MAH MBA CET 2021: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MBA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर जाकर 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MBA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MBA CET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जुलाई तक खुली रहेगी.
एग्जाम MBA प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है
बता दें कि ये एग्जाम सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, विश्वविद्यालय प्रबंधित संस्थानों, विश्वविद्यालय प्रबंधित विभागों और गैर-सहायता प्राप्त निजी व्यावसायिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस एग्जाम के जरिए सिडेनहम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन, मुंबई के मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा (पीजीडीएम) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
MBA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MBA CET) 2021 के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर भुगतान करना होगा.
उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए (पिछड़े वर्ग की श्रेणियों के उम्मीदवारों और महाराष्ट्र राज्य से संबंधित दिव्यांग उम्मीदवारं के मामले में कम से कम 45%). बता दें कि जो छात्र ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.
अन्य सीईटी के लिए अलग से होगा रजिस्ट्रेशन
हायर और टेक्निकल एजुकेशन मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अन्य सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन अलग से सूचित किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि, “इस आवेदन के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार mba2021.mahacet.org पर जाएं. बचे हुए यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीईटी कार्यक्रम अलग से रिपोर्ट किया जाएगा. ”
ये भी पढ़ें
अगस्त में हो सकती है JEE Mains की लंबित परीक्षा, जानिए कब तक हो सकते हैं NEET एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI