MAH MCA CET 2020 एडमिट कार्ड हुआ रिलीज़, ऑनलाइन करें डाउनलोड
Maharashtra State Common Entrance Test Cell ने MAH MCA CET 2020 एडमिट कार्ड्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिये हैं. ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
महाराष्ट्रः MAH MCA CET 2020 Admit Card Released: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन इंट्रेंस टेस्ट सेल ने अंततः एमएएच एमसीए सीईटी 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिये हैं. वे उम्मीदवार जिन्हें यह परीक्षा देनी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.cetcell.mahcet.org. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमएएच एमसीए एग्जाम 28 मार्च 2020 को आयोजित होना है. इस तारीख तक ही वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल लें. आइये जानते हैं कि कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
एमएएच एमसीए परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी cetcell.mahcet.org पर जाएं. यहां होमपेज पर MAH MCA CET 2020 नाम का लिंक दिखायी देगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं और हॉल टिकट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
यहां पहुंचने के बाद सभी जरूरी जानकारियां यानी पूछे गए क्रेडेंशियल सही-सही दर्ज करें. इतना करते ही एमएएच एमसीए सीईटी 2020 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा. वहां से इसे ठीक से चेक करने के पश्चात डाउनलोड कर लें और याद से प्रिंट भी निकाल लें.
अन्य जानकारियां -
एक बार जब आप हॉल टिकट डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको दी गई जगह पर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाना होगा. याद रहे उसी फोटो का इस्ताल करें जो आपने आवेदन पत्र में लगायी हो. हॉल टिकट में आपका नाम, माता-पिता का नाम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां ठीक से चेक कर लें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में, सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों से समय रहते संपर्क करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI