MAHA Metro Recruitment 2020: 14 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, महीने के एक लाख तक कमाने का मौका
एमएएचए मेट्रो रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कुछ दिनों में आरंभ हो जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार mahametro.org पर करें अप्लाई.
MAHA Metro Recruitment 2020: महा- मेट्रो रिक्रूटमेंट 2020 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ये पद पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस डिपार्टमेंट के लिए हैं. कैंडिडेट्स को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति मिलेगी. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये पद रेग्यूलर बेसिस पर हैं. अभी पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के इन पदों पर आवेदन आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 14 दिसंबर 2020 के दिन और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 21 जनवरी 2021. यह भी ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं और किसी माध्यम से अप्लाई करने की कोशिश न करें.
महा-मेट्रो रेल कॉरपोरेशन –
महाराष्ट्रा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे महा-मेट्रो भी कहते हैं एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी है. इसमें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और गवर्नमेंट ऑफ महाराष्ट्र की बराबरी की भागीदारी है. ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र राज्य के नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और पुणे मेट्रो रेल प्रोजक्ट के कर्ता-धर्ता हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 86 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के अंतर्गत सेक्शन इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर आदि की नियुक्ति होगी.
वैकेंसी विवरण –
पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ट्रेन कंट्रोलर- एस1: 56 पद
सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – एस 3: 04 पद
सेक्शन इंजीनियर (आईटी) - एस 3: 01 पद
सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) - एस 3: 05 पद
सेक्शन इंजीनियर (मैकेनिकल) - एस 3: 01 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - एस 1: 08 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) - एस 1: 03 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - एस 1: 06 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - एस 1: 02 पद
अन्य जानकारियां –
इन पदों के लिए जहां तक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की बात है तो वह पद के अनुसार भिन्न है. हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – www.punemetrorail.org.
महा-मेट्रो रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे, किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
न्यूनतम योग्यता की तरह ही पे स्केल भी अलग है. स्टेशन कंट्रोलर को जहां महीने के 33,000 से 1,00,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी वही बाकी पदों पर भी सैलरी तैंतीस हजार से लेकर सवा लाख तक है. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, ऐसे भरें फॉर्म IAS Success Story: पहले दो प्रयासों में प्री परीक्षा भी पास न कर पाने वाले हिमांशु तीसरे प्रयास में बनें टॉपर, कैसे ? जानें यहांEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI