Maharashtra 10th-12th Supplementary Exam 2021: महाराष्ट्र 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी गई है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की है कि 20 अक्टूबर 2021 यानी आज 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. गायकवाड़ ने मंगलवार को इस संबंध में एक ट्वीट किया था कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1.00 बजे जारी किया जाएगा. छात्र रिजल्ट पोर्टल mahresult.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
गायकवाड़ ने अपने ट्वीट में ये लिखा है
मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित करेगा. छात्र अपना परिणाम http://mahresult.nic.in पर देख सकते हैं. शुभकामनाएं!! ”
कैसे कर सकेंगे परिणाम चेक
परिणाम चेक करने के लिए छात्रो को रिजल्ट पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद होम पेज पर एक्टिव किए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नए पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर और अपनी माता का पहला नाम दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा. छात्र अपना सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
महामारी की वजह से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड SSC परिणाम 2021 की घोषणा 16 जुलाई को की गई थी. इस साल पास प्रतिशत 99.5% था. वहीं, करीब 14 लाख छात्रों के लिए HSC परिणाम 2021 को 3 अगस्त को घोषित किया गया था. कुल मिलाकर इस साल पास प्रतिशत 99.63 फीसदी रहा. गौरतलब है कि इस साल दोनों परीक्षाएं महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी और छात्रों का इवैल्यूएशन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किया गया था.
ये भी पढ़
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
NEET Result 2021: अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है NEET 2021 का परिणाम, ये हैं डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI