Maharashtra Board SSC Result 2021 : महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 या SSC परीक्षा परिणाम 16 जुलाई 2021 यानी आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र कक्षा 10 के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि की है. मंत्री ने रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है.



शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी किए जाने की घोषणा की
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10 वीं 2021 बैच के परिणाम घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.”



16 लाख छात्रों का आएगा परिणाम
बता दें कि इस साल  महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा के लिए कुल 16,58,624 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 वीं के महाराष्ट्र बोर्ड के परिणाम जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों result.mh-ssc.ac.in और और mahahsscboard.in पर देखे जा सकेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल 16.58 लाख 10वीं के छात्रों में से 9,09,931 लड़के हैं और 7,48,693 लड़कियां हैं.


महाराष्ट्र SSC 2021 परिणाम कैसे करें चेक
1-सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in mahahsscboard.in पर जाएं.
2- होमपेज पर, Maharashtra Board SSC Result 2021 पर क्लिक करें.
3-अपनी क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें.
4-परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा
5-अपना परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.


कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई थी इस साल 10वीं की परीक्षा
बता दें कि इस साल कोविड संकट की वजह से बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. महाराष्ट्र SSC परिणाम 2021 की गणना कक्षा 9 की परीक्षा में छात्र द्वारा प्राप्त अंकों और कक्षा 10 के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर की गई है.



महाराष्ट्र 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद कक्षा 11 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. कक्षा 10 के छात्र कक्षा 11 या FYJC में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के लिए उपस्थित हो सकते हैं. CET, हालांकि छात्रों के लिए ऑप्शनल है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Board SSC Result 2021 Live: दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं कक्षा का परिणाम


IAS Success Story: पहली कोशिश की नाकामी के बाद हिमांशु ने अपनी गलतियों को सुधारा, दूसरे प्रयास में बन गए आईएएस अफसर


IAS Success Story: आयुषी को पहली दो कोशिशों में नहीं मिली कामयाबी, तीसरे प्रयास में रणनीति बदल ऐसे हासिल की सफलता


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI