Maharashtra 12th Board Exam cancelled: कोरोना की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. सीएम उद्धव ठाकरे के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई के अलावा अब तक यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों ने अपने यहां 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. देश के कई राज्यों में अब तक कोरोना की वजह से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. 


पहले रद्द की थी 10वीं की परीक्षा
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी. स्कूल शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा था कि कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा. जल्द ही सरकार 12वीं के छात्रों के असेसमेंट की तैयारी करेगी. 


अब तक इन राज्यों ने 12वीं की परीक्षा कीं रद्द


सीबीएसई के अलावा अब  तक यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात में इंटर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इन राज्यों में पिछले महीने 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया गया था. अब तक कोरोना के हालात काबू में नहीं आने के कारण तमाम राज्य ऐसे फैसले ले चुके हैं और कई इस बारे में विचार कर रहे हैं. 


अब तक देश में कोरोना का कहर
कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए काफी घातक साबित हुई है. अब तक देश में कोरोना के हर दिन 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1.34 लाख मामले दर्ज किए गए. कई राज्यों ने संक्रमण रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में थोड़ी घटी है, लेकिन खतरा अब तक कम नहीं हुआ है. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI