महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर ऑफलाइन माध्यम (Offline Mode) से ही परीक्षा देनी होगी. आपको बता दी महाराष्ट्र बोर्ड की 12वी बोर्ड की परीक्षा  4 मार्च से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेंगी. अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन (Guideline) का पालन करते हुए परीक्षा देने के निर्देश दिए गए है. महाराष्ट्र बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट (02 Shift) में किया जायेगा जिसमे पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक व दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक होंगी.


जो भी अभ्यर्थी 12वी की बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले है वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) mahahsscboard.in पर जाकर अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना लॉग-इन डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा. अभ्यर्थियों (Applicants) को परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. अपने एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को अपना फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर जरूर ले जाना अनिवार्य होगा.


अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति दी नहीं है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी और किसी भी गैजेट के साथ एंट्री की अनुमति नहीं होगी.  प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र और आंसर शीट पर दिए गए सभी निर्देशों को अभ्यर्थी अच्छे से पढ़ लें. परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी ऊपर बताई गई जरूरी गाइडलाइंस को अच्‍छे से पढ़ लें और एग्‍जाम सेंटर पर कोई गलती न करें. अपने तय रिपोर्टिंग टाइम से पहले अभ्यर्थी सेंटर पर पहुंचें और गेट क्लोजिंग टाइम का इंतजार न करें. 


​एनटीए ने जारी किए इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ और आरओ भर्ती परीक्षा के परिणाम


​दो बार असफल होने के बाद विशाखा ने टॉप की यूपीएससी परीक्षा, जानें सक्सेस टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI