Maharashtra HSC SSC Date Sheet 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं & 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी, परीक्षाएं 23 अप्रैल से
MSBSHSE Maharashtra Board Exam 2021: महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. महाराष्ट्र बोर्ड डेट शीट के मुताबिक़ 10वी की परीक्षाएं 29 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षाएं 23 अप्रैल से होगी.
MSBSHSE Maharashtra Board HSC SSC Exam 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन {Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, MSBSHSE} ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा केलिए टाइम टेबल जारी कर दी है. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक़ कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी और 20 मई को खत्म होगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से शुरू होकर 21 मई तक चलेगी.
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी और एसएससी की संभावित परीक्षा टाइम टेबल MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर www.mahahsscboard.in जारी उपलब्ध है. जो स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं /12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किया है और वे परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
इस तारीख को होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल्स एग्जाम
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि एचएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ली जाएगी. जबकि एसएससी के प्रैक्टिकल्स 09 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होंगे. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 के नतीजे जुलाई-अगस्त में जारी किये जायेंगे. महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी के नतीजे जुलाई के अंतिम सप्ताह में और महाराष्ट बोर्ड एसएससी के रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI