MSBSHSE Maharashtra Board SSC, HSC Exam Dates 2025 Out: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2025 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी और एचएससी परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तारीखें चेक कर सकते हैं. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.


किन तारीखों पर होगी परीक्षा


महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी, दिन शुक्रवार से शुरू होंगी और आखिरी परीक्षा 17 मार्च 2025 दिन सोमवार को आयोजित की जाएगी. इस बार एग्जाम साल 2024 की तुलना में थोड़ा जल्दी आयोजित किए जा रहे हैं. करीब दस दिन पहले परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं.


दसवीं के प्रैक्टिकल और इंटर्नल असेस्मेंट 3 फरवरी दिन गुरुवार से शुरू होंगे और 20 फरवरी 2024, दिन शुक्रवार तक चलेंगे. अभी डिटेल्ड शेड्यूल नहीं जारी हुआ है.


कब होंगी बारहवीं की परीक्षाएं


महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी 12वीं की लिखित परीक्षाएं 11 फरवरी दिन मंगलवार से शुरू होंगी. लास्ट एग्जाम 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को लिया जाएगा. इन्हीं तारीखों पर हायर सेकेंडरी वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी ली जाएंगी.


जहां तक बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की बात है तो प्रैक्टिकल, ओरल और इंटर्नल असेस्टमेंट के लिए तारीखें तय हुई हैं 24 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025. पेपर शुरू भी शुक्रवार से होंगे और खत्म भी शुक्रवार के दिन ही होंगे.


इस बार जल्दी होगी परीक्षा


पिछले सालों की ट्रेंड की बात करें तो महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी एग्जाम फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते और एसएससी बोर्ड एग्जाम मार्च महीने के पहले हफ्ते में आयोजित होते थे. हालांकि इस बार बोर्ड ने परीक्षा तारीखें प्रीपोन्ड कर दी हैं यानी एग्जाम पहले आयोजित किए जा रहे हैं.


क्या है वजह


बोर्ड ने इस बाबत नोटिस जारी करके कहा है कि, परीक्षाएं ठीक से और समय से पूरी हो जाएं, इसलिए ये फैसला लिया गया है. एग्जाम जल्दी खत्म होंगे तो कैंडिडेट्स को कांपटीटिव एग्जाम्स के लिए तैयारी करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम से लेकर इम्प्रूवमेंट एग्जाम तक सब समय से हो चुके होंगे, इससे आगे के एडमिशन प्रोसेस में दिक्कत नहीं आएगी.


डिटेल शेड्यूल होगा जारी


बोर्ड ने ये भी कहा कि स्टूडेंट्स के स्ट्रेस को कम करने के लिए अभी परीक्षा तारीखें रिलीज कर दी गई हैं, ताकि वे जानें की एग्जाम किन डे्टस पर होंगे. डिटेल्ड शेड्यूल कुछ समय में जारी किया जाएगा. इस संबंध में अगर कैंडिडेट्स के कोई ऑब्जेक्शन या सजेशन हों तो इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं – secretary.stateboard@gmail.com


यह भी पढ़ें: NIRF रैंकिंग में मैनेजमेंट कैटेगरी में किस कॉलेज ने मारी बाजी? यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI