महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHER) ने आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर कक्षा 10 SSC के छात्रों के लिए सीट नंबर या रोल नंबर जारी किया है. सीट नंबर या रोल नंबर जानने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपना नाम, डिस्ट्रिक्ट और तालुका दर्ज करना होगा. महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2021 की जांच करने के लिए सीट / रोल नंबर एक महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल है. बता दें कि महाराष्ट्र 10वीं का परिणाम आज ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा.
सीट/रोल नंबर चेक करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट result.mh-ssc.ac.in पर जाएं
ऐसा करने क बाद एक लॉगिन स्क्रीन खुल जाएगी
यहां जिला, तालुका और नाम दर्ज करें (लास्ट नेम, फर्स्ट नेम और मिडिल नेम फॉर्मेट)
'सर्च' बटन पर क्लिक करें
छात्रों का रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा.
उम्मीदवारों को अपना महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10 परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए इस रोल नंबर या सीट नंबर का यूज करना होगा. सीट संख्या के साथ, उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए अपनी माता के नाम का भी यूज करना होगा.
10वीं के लगभग 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का परिणाम किया जाएगा जारी
लगभग 16 लाख स्टूडेंट्स महाराष्ट्र कक्षा 10 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रिजल्ट mahresult.nic.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया गया था, जबकि कक्षा 10 के परिणाम 8 जून 2019 को घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI